जिला सिरमौर पुलिस अधीक्षक के निर्देशों के बाद पावटा पुलिस अधिकारी सक्रिय हुए हैं और उन्होंने ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले दो दर्जन से अधिक Modified मोटर साईकिल जब्त किए हैं।
इस बारे में जानकारी देते हुए एसपी रमन कुमार मीणा ने बताया कि नाहन और पांवटा साहिब में मोटर साईकिल Modified करवा कर ध्वनि प्रदूषण करने के शिकायतें मिल रही थी। पुलिस ने इसकी रोकथाम के लिए व्यापक अभियान शुरू किया है।
इस अभियान के तहत नाहन और पांवटा साहिब के विभिन्न थाना क्षेत्रों पांवटा साहिब, माजरा, पुरुवाला में दो पहिया वाहनों की जांच कर ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले 24 मोटर साईकिल कब्जे में लिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि पुलिस का ये अभियान जारी रहेगा। जिसमें भारी चालान किए जा रहे हैं। इसके साथ ही अगर कोई दूसरी बार दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।