नाहन :कांग्रेस नेता विकास कार्य विरोधी हो गए हैं- डा. बिंदल

नाहन के विधायक, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने कहा कि श्री जयराम ठाकुर की सरकार में डा. राजीव बिंदल के अनथक प्रयासों से पहली बार नाहन शहर को पीने का पानी मिला है। कांग्रेस के राज में नाहन का हर घर-परिवार प्रतिवर्ष टैंकरों से पानी लेकर हजारों रुपया खर्च करता रहा है, या फिर हैंड पंपों पर लाईनों में लगकर पानी भरता रहा। रात-रात भर नाहन के लोग पानी की इंतजार में जागते रहते थे, और पानी के हाहाकार में ऐतिहासिक नगर जैसे उजड़ने लगा था, कांग्रेस के ये चंद अखबार में खबर छपवाने वालो लोगे उस समय कहां सो रहे थे। डा. बिंदल ने कहा कि भाजपा, कांग्रेस के इन चंद मौका परस्त लोगों पर आरोप लगाती है कि इन्हीं लोगों की नाकामियों से नाहन के लोग त्रस्त थे।


  डा. बिंदल ने कहा कि गिर पेयजल योजना का पानी नाहन पहुंचाने के बाद अब हम उस पानी को घरों तक पहंुचाने की व्यवस्था में लगे हुए हैं, जिसके तहत 13 नये पानी के टैंकों का निर्माण किया जा रहा है , 10 इंच, 8 इंच, 6 इंच और 4 इंच मोटी पानी की लाइनें टैंकों से टैंकों तक पूरे शहर में डाली जा रही है। 35 किलोमीटर की इन लाईनों को डालकर 13 टैंक बनाकर हम 15-20 साल के लिए पानी की समस्या का समाधान करना चाहते हैं और ये कांग्रेसी कहते हैं कि पाइपों का काम बंद कर दिया जाए, प्रशासन को, आईपीएच को धमका रहे हैं, लोगों को पानी न मिले।
  डा. बिंदल ने कहा कि फायर बिग्रेड की पहली बार पूरे शहर में अलग से पाईप लाईन बिछाई जा रही है। अब शहर को आगजनी से बचाने का प्रयास करना पाप है, शहर को माकूल पानी देने का काम पाप है तो यह पाप डा. बिंदल हमेशा करता रहेगा।

You may also likePosts


कांग्रेस की जब-जब सरकार आती हैं, यह अपने लिए काम करते हैं जबकि भाजपा की सरकार आती है तो दिन-रात जनता के विकास कार्य शुरू हो जाते हैं। हम नाहन की जनता को विश्वास दिलाना चाहते हैं कि नाहन नगीना कहलाता था, कांग्रेस की गलत नीतियों के कारण उजड़ने लगा, उसे दोबारा विकास की पटड़ी पर लाकर खड़ा कर दिया है और इलाके का संपूर्ण विकास करंेंगे। उन्होंने कहा कि हम बताना चाहते हैं कि मार्च-अप्रैल के महीनें में नाहन शहर को अनेक प्रकार की सौंगातें दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि इलाके के विकास के विरोधियों को इलाके की जनता बार-बार धूल चटाएगी।


डा. बिंदल ने कहा कि वह, कांग्रेस की सरकार के दौरान पानी के लिए, सड़कों और पुलों के लिए, बिजली के लिए संघर्ष करते रहे, धरना देते रहे और भूख हडतालें करते रहे, परन्तु कांग्रेस के स्थानीय नेताओं ने विकास नहीं होने दिया। अब भाजपा की सरकार, डा. बिंदल की सरकार, ठाकुर जयराम की सरकार आई है तो यह विकास संभव हो रहा है, जो कि कांग्रेसजनों को हजम नहीं हो रहा है।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!