Khabron wala
हिमाचल प्रदेश की देवभूमि पालमपुर की बेटी डॉ. प्रिया कपिला ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। मारंडा स्थित अस्पताल में नेत्र विशेषज्ञ के रूप में कार्यरत डॉ. प्रिया ने जयपुर में आयोजित प्रतिष्ठित यूएमबी मिस इंडिया प्रतियोगिता का खिताब जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है। इस गौरवशाली उपलब्धि के बाद शुक्रवार शाम पालमपुर लौटने पर डॉ. प्रिया का भव्य स्वागत किया गया। अस्पताल के चेयरमैन, स्टाफ और परिजनों ने हिमाचली परंपरा के अनुसार उनका अभिनंदन किया।
डॉ. प्रिया ने बताया कि जयपुर में आयोजित इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देशभर से लगभग 1300 प्रविष्टियां आई थीं। कई राऊंड की स्क्रीनिंग के बाद केवल 111 प्रतिभागी फाइनल में पहुंचे और अंतिम दौर के लिए शीर्ष 20 का चयन हुआ। बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा धूपिया सहित अन्य प्रतिष्ठित जजों के कठिन सवालों और कड़े मुकाबले के बाद डॉ. प्रिया को मिस कैटेगरी का विजेता घोषित किया गया। बता दें कि यूएमबी पेजेंट्स भारत का सबसे बड़ा समावेशी मंच है, जो रंग, रूप और अन्य मानकों से परे महिलाओं को आगे बढ़ने का समान अवसर प्रदान करता है।
डॉ. प्रिया ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार को दिया है। उनके पिता डॉ. रतन चंद कपिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग से और माता एच. कपिला भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग से उपनिदेशक पद से सेवानिवृत्त हैं। स्वागत समारोह में संस्कृति कर्मी कुलदीप गुलेरिया सहित शहर के कई गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे।












