डॉ0 राज कृष्ण परूथी ने संभाला उपायुक्त सिरमौर का कार्यभार

डॉ0 राज कृष्ण परूथी ने शनिवार को जिला सिरमौर के नए उपायुक्त का कार्यभार संभाल लिया है । इससे पहले डॉ0 परूथी राज्य प्रदूषण बोर्ड के सदस्य सचिव के पद पर आसीन थे । वर्ष 2009 बैच के भारतीय प्रशासनिक अधिकारी डॉ0 परूथी द्वारा प्रदेश के विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाऐं दी है जिनमें निदेशक आयुर्वेद, निदेशक प्रारंभिक शिक्षा, राज्य परियोजना निदेशक के अतिरिक्त एडीएम, एसडीएम, खण्ड विकास अधिकारी इत्यादि शामिल  हैं ।

डॉ0 परूथी ने कहा कि जिला का दृष्टिपत्र (विजन डाक्यूमेट) बनाना उनकी सर्वप्रथम प्राथमिकता रहेगी ताकि इस दृष्टिपत्र से जिला के सभी क्षेत्रों की जानकारी मिल सके कि किन क्षेत्रों में अधिक विकास करने की जरूरत है ऐसे क्षेत्रों को सर्वोच्च प्राथमि कता दी जाएगी । उन्होने कहा कि जिला में जन समस्याओं के निराकरण को भी  विशेष प्राथमिकता दी जाएगी ताकि लोगों को बार बार अपने कार्य के लिए जिला अथवा उप मण्डल मुख्यालय न आना पड़े । उन्होने कहा कि जिला में वनीकरण कार्यक्रम को भी बड़े पैमाने पर विकसित किया जाएगा और विशेषकर जिला की विभिन्न खडडों के दोनो और जलवायु के आधार पर पौधे रोपित किए जाएगें ताकि जल, जंगल और जमीन का सरंक्षण हो सके ।

You may also likePosts

उपायुक्त ने कहा कि बतौर सदस्य सचिव प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड उनके द्वारा पॉपुलेशन अबेटिंग प्लांटस अभियान (पापा ) आरंभ किया गया था जिसके तहत लगभग पौने दो लाख विभिन्न प्रजातियों के ऐसे पौधे इनडोर और आऊटडोर रोपित किए गए जिनसे वायु प्रदूषण पर नियंत्रण किया जा सके । इस अभियान के सफलता पर उन्हें स्कॉच अवार्ड से नवाजा गया । उन्होने कहा कि प्रथम चरण में वह जिला के सभी उप मण्डल, तहसील और उप तहसील मुख्यालय का भ्रमण करके जिला की भौगोलिक स्थिति का जायजा लेगे और दूसरे चरण में जिला की हर पंचायत तक पहूंचेगें ताकि प्रशासन और  आमजन के मध्य साथ सीधा संवाद सुनिश्चित हो सके ।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!