भुक्की और नशीली दवाई सहित दो गिरफ्तार , सिरमौर पुलिस को नशा तस्करो को पकड़ने में मिली बड़ी सफलता

Khabron wala 

1. जिला सिरमौर में नशा तस्करों की धरपकड़ के लिये बनाई गई पुलिस टीम दिनाँक 07.10.2025 को गश्त व सूचनाएँ एकत्र करने के लिये में मौजूद थी तो गुप्त सूत्र से सूचना मिली कि एक व्यक्ति जिसका नाम कीर्तन सिंह पुत्र श्री धनी राम, निवासी गोन्दपुर, डा० निहालगढ, तह० पांवटा साहिब व उसकी महिला साथी जो गांव व डा० भीटारी लोहता, जिला वाराणासी हाल निवासी गोन्दपुर है। यह दोनों गोन्दपुर मे भुक्की/चुरापोस्त का काम करते है तथा आज दोनो मोटरसाईकल न0 HP17H-6385 HF-डिलक्स लेकर विकासनगर की तरफ भुक्की/चुरापोस्त खरीदकर पांवटा साहिब ला रहे है। सूचना पुख्ता थी जिस पर उक्त पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए उपरोक्त दोनों को मोटरसाईकल सहित काबू किया। मोटरसाईकल पर रखे बैग की तलाशी ली गई जिसमें तलाशी के दौरान 5.070 कि0ग्रा0 (5 किलो 70 ग्राम) भुक्की/चुरापोस्त बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। जिस सन्दर्भ में आरोपीगण उपरोक्त के विरुद्ध पुलिस थाना पाँवटा साहिब में ND&PS Act में अभियोग पंजीकृत किया गया है। दौराने अन्वेषण आरोपीगण को गिरफ्तार किया गया है जिनका आज माननीय अदालत से दिनाँक 10.10.2025 तक का पुलिस हिरासत रिमाँड़ प्राप्त किया गया है व पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह उपरोक्त भुक्की/चुरापोस्त कहाँ से खरीद कर लाये थे और किन्हें बेचने की फिराक में थे।

2. दिनांक 07-10-2025 को पुलिस थाना पाँवटा साहिब की पुलिस टीम गश्त व यातायात चैकिंग के लिये जल शक्ति विभाग के कार्यालय के बाहर नज्द गर्ल स्कूल पांवटा साहिब मौजूद थी, तो यमुनाघाट की तरफ से एक कार नम्बर HP71-6317 आई जिसे रोकने का इशारा किया गया जिस पर उसने अपनी कार साइड मे खडा कर दिया। जिसके चालक ने पूछने पर अपना नाम यादवेन्द्र सिंह पुत्र श्री हुक्म सिंह निवासी वरदान भवन नज्द पुलिस कॉलोनी ददाहू, तह. ददाहू, जिला सिरमौर हि.प्र बतलाया। दौराने तलाशी गाडी चालक के साथ वाली अगली सीट पर एक बैग के अन्दर प्लास्टिक थैली के अन्दर 10 शीशी प्लास्टिक 100 ML प्रत्येक, Triprolidine Hydrochloride & Codeine Phosphate Syrup मार्का Lykarex-T cough Syrup 100 ml बरमद हुई है। जिस सन्दर्भ में यादवेन्द्र सिंह कोई पर्ची व परमिट पेश पुलिस नहीं कर सका, जिसका यह कृत्य ND&PS Act की श्रेणी के अपराध का पाया गया है। आरोपी यदवेन्द्र सिंह उपरोक्त के विरुद्ध पुलिस थाना पाँवटा साहिब में अभियोग पंजीकृत किया गया है, जिसे दौराने अन्वेषण नियमानुसार गिरफ्तार करके माननीय अदालत से पुलिस हिरासत रिमांड प्राप्त किया जा रहा है ताकि पता लगाया जा सके कि यह उपरोक्त प्रतिबन्धित सिरप कहां से लाया था।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!