Khabron wala
स्यार काटली में एक मकान में किराये पर रहने वाले अंकुश कौशल और शिवानी नामक युवती को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस थाना दाड़लाघाट के अंतर्गत स्यार काटली क्षेत्र में नशे के कारोबार के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक और एक युवती को भारी मात्रा में चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार, दाड़लाघाट पुलिस टीम वैटरनरी मोड़ के पास गश्त कर रही थी। इसी दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली कि स्यार काटली में एक मकान में किराये पर रहने वाले अंकुश कौशल और शिवानी नामक युवती अपने कमरे में चिट्टा बेचने का अवैध धंधा चला रहे हैं।
सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तलाशी अभियान चलाया। दोनों आरोपियों के कमरे की तलाशी के दौरान पुलिस को कुल 29.83 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद हुई। पुलिस ने अंकुश कौशल और शिवानी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के खिलाफ पुलिस थाना दाड़लाघाट में एनडीपीएस अधिनियम की धारा 21 और 29 के तहत मामला दर्ज किया गया है। डीएसपी दाड़लाघाट संदीप शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है ताकि नशे के इस नेटवर्क की जड़ तक पहुंचा जा सके।
दाड़लाघाट में पुलिस ने चिट्टे के साथ दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस जानकारी के अनुसार पुलिस गश्त पर थी इस बीच सूचना मिली कि सुल्ली अम्बुजा कंपनी के कोयला यार्ड में एक ट्रक में उसका चालक अपने साथी के साथ चालकों व स्थानीय युवकों को चिट्टा बेच रहा है यदि इसी समय उक्त ट्रक व ट्रक में बैठे चालक व उसके साथी की तलाशी ली जाए तो भारी मात्रा में चिट्टा बरामद हो सकती है।
सूचना पर उक्त टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए ट्रक में बैठे व्यक्तियों जिनके नाम कमल देव निवासी गांव धोबटन डाकखाना दाडलाघाट तहसील अर्की जिला सोलन और राहुल ठाकुर निवासी गांव बडाल डाकखाना पारनु तहसील अर्की तीन ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।