गगरेट ड्रग तस्करी मामले में सीआईडी की जांच में खाकी पर तस्करों का साथ देने के आरोप
Khabron wala
प्रदेश के ऊना जिला गगरेट में ड्रग तस्करी के मामले में स्टेट सीआईडी ने एक ओर एफआईआर दर्ज की है। इस बार खाकी पर ड्रग तस्करों का साथ देने के दाग लगे हैं। स्टेट सीआईडी ने ड्रग तस्करी मामले में महत्त्वपूर्ण माने जा रहे एक डिजिटल उपकरण से छेड़छाड़ करने के आरोप में पुलिस थाना गगरेट के एसएचओ समेत पांच पुलिस कर्मियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। इस मामले में ड्रग तस्करी के मुख्य सरगना सहित आठ लोग पहल ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं। 15 सितंबर 2023 को एएनटीएफ की टीम ने एक अंतर राज्य ड्रग तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए गगरेट में नशीली दवाओं का जखीरा पकड़ा था। इस मामले में खुलासा हुआ था कि ड्रग तस्कर ट्रांसपोर्ट कंपनियों के माध्यम से बाहरी राज्यों से नशीली दवाइयां मंगा रहे हैं। इस बाबत गगरेट पुलिस थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था और पुलिस उस समय कनसाईनमेंट लेने आए दो लोगों को गिरफ्तार किया था। इनमें से एक महासू राम के मोबाइल पर ड्रग तस्करी का किंगपिन विरेंद्र बिंदु व्हाट्सऐप के माध्यम से उसे निर्देशित कर रहा था।
पुलिस ने जब उसके मोबाइल की जांच की तो महासू राम के व्हाट्सऐप पर विरेंद्र बिंदु द्वारा भेजी वह बिल्टी भी बरामद हुई, जिसे दिखाकर कनसाईनमेंट छुड़ानी थी। पुलिस भी इस सुराग को अहम मान रही थी और इसके चलते पुलिस ने महासू राम का मोबाइल जब्त किया था। इस मामले में पुलिस थाना प्रभारी सन्नी गुलेरिया को 19 सितंबर, 2023 को लाइन हाजिर किया गया था। बाद में जब इस मोबाइल को जांच के लिए एसएफएसएल जुन्गा भेजा गया तो मोबाइल