पटवारी-कानूनगो पर प्रॉपर्टी डीलरों के साथ मिलकर जाली साइन किए गए और उसके बाद महिला की जमीन हड़प ली गई मामला सामने आते ही डीसी सिरमौर ने जांच के आदेश दिए हैं। पटवारी संदीप कुमार और कानूगो दिनेश कुमार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए गए हैं
पांवटा साहिब में किस तरह भू माफिया और राजस्व विभाग मिलकर जमीनों का अवैध धंधा चला रहे हैं।
इस बारे में गांव भजौन की रहने वाली केशो देवी ने डीसी सिरमौर को शिकायत करते हुए बताया कि मुगंलावाला करतारपुर में उसका दो बिस्वा का प्लॉट है पटवारी कानूनगो द्वारा प्रॉपर्टी डीलरों से मिलकर खानगी तक्सीम सहमति पत्र पर पहले फर्जी साइन किए गए और उसके बाद गलत ततिमा काटकर उसकी जमीन हड़प ली गई।पटवारी संदीप कुमार और कानूगो दिनेश कुमार ने प्रॉपर्टी डीलर के साथ मिलीभगत कर इस फर्जीवाड़े को अंजाम दिया है
उसका दो बिस्वा का प्लॉट अब महज एक बिस्वा का यह गया है अपने साथ हुए इस अन्याय को लेकर कई बार तहसील अधिकारियों को शिकायत कर चुकी हैं लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। जब इंसाफ नहीं मिला तो वह सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत करने को मजबूर हुई।
इस महिला ने सीधे-सीधे पटवारी कानूनगो तहसील अधिकारी और प्रॉपर्टी डीलरों की मिलीभगत के आरोप लगाए हैं आपको बता दें कि इस वक्त पांवटा शहर व आसपास के क्षेत्रों में मिलीभगत कर प्रॉपर्टी का अवैध धंधा चलाया जा रहा है जिसमें सीधे-सीधे सरकार को भी चपत लग रही है।
वही इस बारे में उपायुक्त जिला सिरमौर आरके गौतम द्वारा तहसीलदार पांवटा साहिब से 10 दिनों के भीतर रिपोर्ट तलब की है और उन्होंने पीड़ित केशो देवी को आश्वासन दिया है कि अगर कोई दोषी पाया जाता है तो कड़ी कार्रवाई अमल में अवश्य लाई जाएगी।