साजी संक्राति व बैसाखी के उपलक्ष्य पर मानपुर देवड़ा में स्थिति देवराज स्टोन क्रशर पर भण्डारे का आयोजन किया गया । भण्डार में देहरादून ट्रासपोर्ट के अध्यक्ष और सिरमौर स्टोन क्रेशर के अध्यक्ष व समाज सेवी वरिष्ठ भाजपा नेता मदन शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे ।
भण्डारे में सैंकड़ो मजदूरों और उधोग व्यवसाइयों ने भंडारे का भोग ग्रहण किया तो वही पूजा अर्चना कर क्षेत्र की शांति की कामना की ,उधर, सिरमौर स्टोन क्रेशर यूनियन के अध्यक्ष और वरिष्ठ भाजपा नेता मदन शर्मा ने बताया कि क्षेत्र की शांति और आपसी भाईचारे की कामना के साथ इस भंडारे का आयोजन किया गया है उन्होंने बताया कि समय समय पर यहाँ पर हर वर्ष भंडारे का आयोजन किया जाता है
उन्होंने बताया कि स्टोन क्रेशरों पर काम करने वाले मजदूरों को सुरक्षा औजार सहित सभी तहर की सुरक्षा मजदूरों को उपल्ब्ध करवाया गया है । उन्होंने कहा कि क्रेशर मालिक हमेशा अपने मजदूरों के हितों के लिए कार्य करते रहे हैं तथा आगे भी कार्य करते रहेंगे
 
 
			 
					
 











