पांवटा साहिब के कांग्रेस मंडल अध्यक्ष रहे अवनीत सिंह लांबा के बाप दविंदर सिंह लांबा ने टूरिज्म विभाग को लगभग 30 लाख रुपए का चुना लगाया है। जिसको लेकर एक बार फिर इस केस को रि-ओपन किया जा सकता है।
हिमाचल प्रदेश सरकार इस वक्त पहले ही वित्तीय संकट से गुजर रही है। ऐसे में कांग्रेस के नेता अपनी ही सरकार में लाखों रुपए गबन कर ऐशपरस्ति की जिंदगी जी रहे हैं। वहीं मामला उस वक्त और गंभीर हो जाता है जब सरकार के कांग्रेस मंडल अध्यक्ष रहे अवनीत सिंह लांबा और उनके पिता देवेंद्र सिंह लांबा ने राजनीतिक दबाव बनाकर सरकार को 30 लाख रुपए का चूना लगा दिया। अब मीडिया में यह पूरा मामला सामने आने के बाद टूरिज्म विभाग के अधिकारी भी सक्रिय हो गए हैं और इस मामले को लेकर फिर से केस री-ओपन करने की बातें कह रहे हैं।
क्या है पूरा मामला….
बता दें कि 1 जनवरी 2017 को टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर, बरहाल, पांवटा साहिब, 10 वर्षों के लिए कांग्रेस मंडल अध्यक्ष रहे अवनीत सिंह लांबा के पिता देवेंद्र सिंह लांबा, निवासी, लांबा सेलिब्रेशन रिजॉर्ट, नियर बाता रिवर ब्रिज पांवटा साहिब ( होम एड्रेस : 6/49 मेन बाजार, पांवटा साहिब) को दिया गया था। 2017 से लेकर 2024 तक देवेंद्र सिंह लांबा ने (जंगल हट) टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर बहराल पांवटा साहिब, जिसमें रेस्टोरेंट है, और रहने के लिए कमरे हैं, जंगल के समीप और राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है । इस होटल में पर्यटकों को सभी सुविधाएं दी जाती रही है। ऑन द रिकॉर्ड बात करें तो इस जंगल है के प्रतिमाह 32000 रुपए देवेंद्र सिंह लांबा को किराए के रूप में चुकाने थे । 2018 से लेकर 2024 तक यह किराया और 5% प्रतिवर्ष बढ़ा कर किराए की वैल्यू अब तक 30 लाख रुपए से अधिक हो चुकी है। लेकिन अब तक उपरोक्त किराया देवेंद्र सिंह लांबा की ओर से नहीं चुकाया गया है।
पैसा वसूली के लिए टूरिज्म विभाग ने लगाया केस….
देवेंद्र सिंह लांबा से सरकारी वसूली के लिए असिस्टेंट टूरिज्म एंड डेवलपमेंट ऑफिसर जिला सिरमौर नाहन द्वारा केस दायर किया गया है ये केस 17-8-2022 को कलेक्टर सब-डिविजनल (SDM) पांवटा साहिब डिस्टिक सिरमौर कोर्ट में, केस नंबर 01- 2023 के रूप में दायर किया गया। वहीं सरकार के आते ही मंडल अध्यक्ष पांवटा साहिब रहे अवनीत सिंह लांबा द्वारा दबाव बनाकर 21-9-2024 को केस डिसमिस करवाया गया।
आरोप…अभी भी कमा रहे लाखों रुपए…
हिमाचल प्रदेश सरकार को पर्यटक रिसेप्शन सेंटर बहराल (जंगल हट) से लीज मालिक देवेंद्र सिंह लांबा अब भी लाखों रुपए लाभ कमा रहे हैं। लेकिन पर्यटक विभाग का 30 लाख रुपए किराया आज तक नहीं दिया गया है। उधर कांग्रेस के ही कई वरिष्ठ नेताओं ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि जब तक इस तरह के लोग जो उद्योगपतियों के लिए दलाली करते हैं और सरकार को लाखों रुपए का चूना लगाते हैं । अगर कांग्रेस में रहेंगे तो न कांग्रेस का भला होने वाला है ना ही आमजन का। जल्द ही सारे सबूत मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष को सौंपे जाएंगे।
आपको बता दें कि कुछ महीने पहले कांग्रेस मंडल अध्यक्ष रहे अवनीत सिंह लांबा पर फर्जी कृषक प्रमाण पत्र बनवाकर उद्योगपतियों के लिए बेनामी संपत्ति खरीदने और दलाली करने के गंभीर आरोप लगाए गए थे। जिसकी जांच डीसी सिरमौर द्वारा तहसीलदार पांवटा साहिब को सौंपी गई हैं।
वहीं इस पूरे मामले पर एस डी एम गुंजित सिंह चीमा ने बताया कि उपरोक्त मामले में टूरिज्म विभाग के अधिकारियों ने फाइल की कॉपी मांगी थी । जो कि विभाग को उपलब्ध करवा दी गई है। विभाग के अधिकारियों ने उनसे बातचीत करते हुए इस मामले को रिओपन करने की बात कही है । जल्द ही एप्लीकेशन मिलने पर मामले में समन जारी कर आरोपी को तलब किया जाएगा और सरकार के लाखों रुपए की वसूली की जाएगी।