त्योहारों का सीजन शुरू होते ही बाजारों में शराब की बिक्री की भी मांग बढ़ गई है मांग को पूरा करने के लिए शराब माफिया अवैध तरीके से शराब की कालाबाजारी में लग चुका है ऊना विजिलेंस विभाग ने बिना परमिट ले जा रहे शराब से भरे एक ट्रक को पकड़ने में सफलता हासिल की है विजिलेंस विभाग के डीएसपी अनिल मेहता की टीएम जिसमें इंस्पेक्टर संजीव कुमार ,आरक्षी बेअंत सिंह, सुनील कुमार, एचएससी सुभाष चंद्र ,मनोज शर्मा ड्राइवर सुरेश कुमार ने पुराने होशियारपुर रोड पर तेज रफ्तार ट्रक संख्या (एचपी 17 ई 1679) को रोका गया तो चैकिंग करने पर ट्रक में 900 पेटी हिमाचल नंबर वन संतरा देसी शराब लदी पाई गई।
ड्राइवर से पूछने पर उसने बताया कि ट्रक में शराब लदी हुई है जब उससे परमिट मांगा गया तो उसने जो परमिट दिखाया उसमें विभाग को गड़बड़ लगी जांच करने पर वह परमिट जाली पाया गया। जिस पर विजिलेंस विभाग ने कार्रवाई करते हुए ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया और ट्रक में मौजूद 900 पेटी देसी शराब को अपनी कस्टडी में लेकर ट्रक ड्राइवर को ट्रक सहित गिरफ्तार कर लिया गया है
विभाग की माने तो इस मामले में और भी कई अहम गिरफ्तारियां हो सकती है अभी इस मामले में जांच पड़ताल की जा रही है । इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी अनिल मेहता ने बताया की यह शराब यमुना वैवरीज प्राइवेट लिमिटेड पोंटा साहिब की है आगे पूछताछ जारी है।