नाहन के SHO मानवेंद्र ठाकुर बने DSP

हिमाचल प्रदेश सरकार ने सोमवार को निरीक्षक स्तर के तीन अधिकारियों को डीएसपी के रैंक पर पदोन्नति की सौगात दी है। खास बात ये है कि इन तीन पदोन्नतियों में दो का ताल्लुक सिरमौर से है।

सराहां उपमंडल की नैनाटिक्कर पंचायत के मोहाणा गांव के रहने वाले जितेंद्र कंवर को प्रमोशन मिली है। 1983 में सिपाही के पद से कैरियर शुरू करने वाले डीएसपी जितेंद्र ने पुलिस विभाग में उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान की हैं। मौजूदा में छठी आईआरबी बटालियन में तैनाती है। लेकिन कंडा जेल में डिप्लोयमेंट है।

You may also likePosts

नाहन सदर थाना के प्रभारी मानवेंद्र ठाकुर भी डीएसपी के रैंक पर प्रमोट हुए हैं। राष्ट्रीय स्तर के निशानेबाज मानवेंद्र ठाकुर करीब 10 साल से हिमाचल प्रदेश पुलिस शूटिंग टीम का नेतृत्व भी कर रहे हैं। मूलतः मंडी के सुंदरनगर के रहने वाले मानवेंद्र ने बीएससी के बाद एलएलबी की पढ़ाई की है।

पिता बीआर ठाकुर उद्योग विभाग से प्रबंधक के पद से सेवानिवृत हुए। जबकि माता वंदना ठाकुर अपने बेटे के बढ़ते कदम को देखने के लिए इस दुनिया में नहीं है। लंबा अरसा पहले उनका निधन हो गया था। अनुवेषण खासकर ऑनलाइन फ्रॉड व 420 के मुकदमों को क्रैक करने में मानवेंद्र ठाकुर की खासी महारत है।

करीब तीन साल से नाहन सदर थाना में तैनात मानवेंद्र ठाकुर ने पुलिस विभाग में 2008 में बतौर सब इंस्पेक्टर कैरियर शुरू किया था। चूंकि लाॅ की पढ़ाई की हैए लिहाजा आपराधिक मामलों की जांच खासकर चार्जशीट तैयार करने में निपुणता रहती है।

श्री रेणुका जी थाना में बतौर थाना प्रभारी नियुक्त रहने के दौरान भी मानवेंद्र ठाकुर की सेवाएं प्रशंसनीय रही हैं। चंद महीने पहले नाहन के न्यायालय परिसर के मालखाने में चोरी की घटना ने पुलिस विभाग की नींद उड़ा दी थी, मगर थाना प्रभारी के नेतृत्व में गठित टीम ने दिन-रात मेहनत करने के बाद इस वारदात को क्रैक कर दिखाया था।

मानवेंद्र ठाकुर ने कहा कि वो अगली पारी शुरू करने जा रहे हैं। पुलिस विभाग में अपनी अगली जिम्मेदारी की कसौटी पर खरा उतरने का भरसक प्रयास करेंगे।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!