जानकारी देते हुए डीएसपी अशोक चौहान ने बताया कि जिला सोलन पुलिस नशे के खिलाफ सख्त अभियान चला रही है और नशा तस्करों की अवैध संपत्तियों की फाइनेंशियल इन्वेस्टीगेशन भी तेज गति से कर रही है। इसी क्रम में सोलन पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज एक मामले की जांच के दौरान नशा तस्करी से अर्जित करीब 60 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की है। जब्त की गई संपत्तियों में रिनोवेटेड मकान, रिहायशी प्लॉट्स, लग्जरी वाहन, बैंक खाते और नकदी शामिल हैं।
मामले की शुरुआत 2 अप्रैल 2025 को हुई, जब सोलन पुलिस ने शहर में गश्त के दौरान दो युवकों प्रदीप कुमार और मोहित को 157 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया था। आश्चर्यजनक रूप से प्रदीप कुमार हरियाणा पुलिस में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात था और चिट्टा सप्लाई के दौरान अक्सर वर्दी पहनकर पुलिस को चकमा देता था। जांच में सामने आया कि आरोपी शिमला और सोलन क्षेत्रों में चिट्टा बेचने की फिराक में थे।
इस गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू की और नेटवर्क के मुख्य सरगना सोनू (निवासी कलायत, कैथल, हरियाणा) तक पहुंचने में सफलता पाई। सोलन पुलिस ने हरियाणा के भिवानी में दबिश देकर सोनू को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से एक टाटा नेक्सॉन कार भी जब्त की। जांच में पता चला कि सोनू दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में बड़े स्तर पर चिट्टा सप्लाई कर रहा था। उसके खिलाफ हरियाणा में भी एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज है।
फाइनेंशियल इन्वेस्टिगेशन के दौरान पुलिस ने पाया कि सोनू ने नशे की कमाई से अपने और अपनी मां के नाम पर मकान, प्लॉट, वाहन, बीमा पॉलिसी और बैंक खातों में नकदी अर्जित की थी। पुलिस ने यह सारी संपत्ति जब्त कर ली है।
सोलन पुलिस का नशा तस्करों की संपत्तियों को जब्त करने का सिलसिला पिछले वर्ष 2024 से जारी है। अब तक पुलिस 9 मामलों में 30 आरोपियों की 8.50 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त कर चुकी है। इनमें पंजाब और हरियाणा के तस्करों के होटल, प्लॉट्स, लग्जरी गाड़ियां, नकदी, फिक्स्ड डिपॉजिट और बैंक खातों की जब्ती भी शामिल है।
गत दो वर्षों में सोलन पुलिस द्वारा नशे के खात्मे के लिए चलाए जा रहे व्यापक अभियान के तहत 189 मामले दर्ज किए गए हैं और 403 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने अंतरराज्यीय नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए पिछले दो वर्षों में 136 से अधिक तस्करों को अन्य राज्यों से गिरफ्तार किया है, जिनमें से 130 बड़े सप्लायर हैं। ये आरोपी दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, असम और महाराष्ट्र जैसे राज्यों से गिरफ्तार किए गए हैं। इनमें 9 नाइजीरियन तस्कर भी शामिल हैं, जिन्हें दिल्ली से पकड़ा गया।
सोलन पुलिस ने नशा तस्करी से जुड़े 57 अंतरराज्यीय नेटवर्क को ध्वस्त कर हजारों युवाओं तक चिट्टे की पहुंच रोकने में सफलता पाई है। इसके अलावा पुलिस ने आदतन अपराधियों पर भी शिकंजा कसते हुए PIT NDPS Act 1988 के तहत 6 तस्करों को निवारक हिरासत में लिया है। इनमें से 5 तस्करों को 3 महीने और एक को 6 महीने की अवधि के लिए जेल भेजा गया है। जिला पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नशे के खिलाफ यह सख्त अभियान आगे भी इसी दृढ़ता से जारी रहेगा। मामले की डीएसपी अशोक चौहान ने की है