गत दिवस जनक सिंह पुत्र शादी राम निवासी गांव गुरुवाला, डाकघर भंगाणी, तहसील पांवटा साहिब, जिला सिरमौर, ने पुलिस थाना पुरूवाला में शिकायत दर्ज करवाई कि वह दिनांक 14/08/2021 को समय करीब 6.30 बजे शाम अपने घर पर था तो इसे सडक में कुछ टकराने की आवाज सुनाई दी जिस पर यह तुरन्त उस ओर गया तो देखा कि इसका भाई धर्म सिंह उम्र सड़क के किनारे घायल अवस्था में गिरा पड़ा है और साथ ही एक मोटर साईकिल पल्सर तथा एक व्यक्ति भी सड़क में गिरे पड़े थे।
यह अपने भाई को ईलाज के लिए पांवटा अस्पताल ले गए और पांवटा से रैफर करने पर यह उसे ईलाज के लिए दून अस्पताल ले जा रहे थे तो रास्ते में उसकी मौत हो गई। इसके भाई की मौत नामालूम मोटर साईकिल के चालक द्वारा लापरवाही से मोटर साईकिल को चलाते हुए टक्कर मारने से सिर में चोट लगने से हुई है। जिस पर नामालूम मोटर साईकिल चालक के खिलाफ पुलिस थाना पुरूवाला में मामला दर्ज कर के आगामी अन्वेषण किया जा रहा है। मामले की पुष्टि डी एस पी वीर बहादुर ने की है |