पार्वती के किनारे छान मारे लेकिन नदी में बही युवती का 5वें दिन भी नहीं मिला कोई सुराग, सर्च ऑप्रेशन जारी

( नीना गौतम ) कुल्लू जिला की धार्मिक पर्यटन नगरी मणिकर्ण घाटी के कसोल में पार्वती नदी में बही पर्यटक युवती का पांचवे दिन भी कोई सुराग नहीं मिला है। जहां पुलिस की टीमें कसोल से लेकर भुंतर तक पार्वती नदी के किनारे सर्च ऑप्रेशन में लगी हैं। तो वहीं परिजन भी उसकी तलाश में कसोल में डेरा डाले हैं। प्रियंका के बड़े भाई मयंक ने स्थानीय जनता से निवेदन किया है कि उसकी बहन के बारे कोई सूचना मिली तो ुलिस या 917290017696 पर तुरंत जानकारी दे सकते हैं।

पुलिस व सर्च अभियान में लगी टीमों ने नदी के दोनों किनारे छान मारे लेकिन युवती का कोई सुराग हाथ नहीं लगा। बता दें कि लापता युवती प्रियंका 26 निवासी गुवाहाटी आसाम अपनी सहेली कमल 24 निवासी दार्जिलिंग के साथ नदी किनारे मस्ती कर रही थी जो उन पर भारी पड़ गई। इस दौरान अचानक दोनों युवतियों का पैर फिसला और वे सीधे नदी में गिर कर बहने लगीं। कमल को रैस्क्यू टीम ने सुरक्षित नदी से बाहर निकाल लिया था। लेकिन प्रियंका नदी में बह गई जिसका अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

You may also likePosts

एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पार्वती नदी में लापता युवती के लिए सर्च ऑप्रेशन चल रहा है और पुलिस की टीमें कसोल से लेकर भुंतर तक पार्वती नदी के किनारे लापता युवती को ढूंढ रही हैं। गौर रहे पहाड़ों पर कलकल बहती नदियों की गहराई मापना आसान नहीं है। पर्यटक यहां के अनछु, स्थानों व नदियों की गहराई से अनजान होते हैं। असुरक्षित स्थानों पर अटखेलियां शुरू कर देते हैं। जिसके भयंकर परिणाम कई बार पर्यटक भुगत चुके हैं। इन हादसों से सभी को सबक लेना चाहिए।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!