( नीना गौतम ) कई दिनों से विस्तर में जिंदगी काट रहे नीलचंद के लिए रोटरी क्लब मनाली आशा की किरण बन कर आया है। लाहुल के खुरपानी गांव के निवासी 60 वर्षीय नील चंद पिछले कई महीनों से चल फिर नही सकते और विस्तर में पड़े हुए है। उनका कुल्लू अस्पताल में इलाज चल रहा है। मनाली के नयाब तहसीलदार राम लाल बौद्ध ने जब नील चंद की हालत रोटरी क्लब के साथ सांझा की तो रोटरी क्लब मनाली के प्रधान शमशेर ठाकुर ने शीघ्र मदद को हाथ बढ़ाए।
उन्होंने शिघ्र व्हील चेयर की व्यवस्था की ओर आज अपने रोटरी क्लब के सहयोगियों के साथ मिलकर नायब तहसीलदार की उपस्थिति में यह व्हील चेयर नील चंद के बेटे को भेंट की। रोटरी क्लब के प्रधान शमशेर ठाकुर ने कहा कि रोटरी क्लब जरूरतमंद लोगों की मदद को हमेशा आगे रहेगा। रोटरी क्लब नील चंद को व्हील चेयर देने के बाद अब विस्तर भी भेंट करेगा। उन्होंने लोगो से आग्रह किया कि उनकी नजर में कोई गरीब व असहाय व्यक्ति नजर आए तो रोटरी क्लब के ध्यान में लाए। रोटरी क्लब उनकी प्राथमिकता में यथा संभव मदद करेगा।