वल्लभ कालेज की कैडेट डुमेश ने माऊंट बीसी रॉय पर फहराया तिरंगा

Khabron wala 

वल्लभ महाविद्यालय मंडी की एनसीसी कैडेट डुमेश कुमारी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रदेश और महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। उन्होंने हिमालयन माऊंटेनियरिंग इंस्टीच्यूट (एचएमआई) दार्जिलिंग द्वारा आयोजित एडवांस माऊंटेनियरिंग कोर्स (एएमसी) को सफलतापूर्वक पूर्ण करने के साथ ही 18,000 फुट ऊंचे माऊंट बीसी रॉय शिखर पर सफल आरोहण कर राष्ट्रध्वज तिरंगा फहराया। कैडेट डुमेश कुमारी पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश व चंडीगढ़ निदेशालय से इस प्रतिष्ठित और कठोर एडवांस माऊंटेनियरिंग कोर्स में भाग लेने वाली एकमात्र कैडेट रहीं। यह चुनौतीपूर्ण कोर्स 21 अक्तूबर से 17 नवम्बर तक पूर्वी हिमालय की दुर्गम भौगोलिक एवं मौसमीय परिस्थितियों के बीच सम्पन्न हुआ।

पत्रकारिता एवं जनसंचार विभागाध्यक्ष व मीडिया समन्वयक फ्लाइंग ऑफिसर डा. चमन लाल क्रांति सिंह ने बताया कि एडवांस्ड माऊंटेनियरिंग कोर्स में रॉक क्राफ्ट, स्नो क्राफ्ट, आइस तकनीक व ग्लेशियर मूवमैंट जैसी उन्नत पर्वतारोहण विधाओं का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। कैडेट डुमेश ने 15 किलोग्राम भार के साथ 13 किलोमीटर की अनिवार्य स्पीड ट्रैक को भी निर्धारित समय से पहले पूरा कर अपनी उत्कृष्ट शारीरिक दक्षता एवं मानसिक दृढ़ता का परिचय दिया। कैडेट डुमेश मंडी जिले के गोहर क्षेत्र से संबंध रखती हैं और वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी में बीए तृतीय वर्ष की छात्रा हैं।

महाविद्यालय लौटने पर कैडेट डुमेश कुमारी के सम्मान में हाई टी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डा. संजीव कुमार ने कैडेट को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया और उन्हें तथा एनसीसी अधिकारियों को बधाई दी। इस अवसर पर डा. कविता, डा. बलवीर सिंह व असिस्टैंट लाइब्रेरियन चंद्र चौहान सहित एनसीसी के अधिकारी एवं कैडेट्स उपस्थित रहे।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!