सिरमौर में गाय ने तीन बछडि़यो को दिया जन्म , दुर्लभ संयोग

नाहन के कौलावालांभूड पंचायत में एक गाय ने तीन बछडि़यों को जन्म दिया है गाय ने एक ही लिंग के बच्चों को जन्म दिया है। आपके जहन में यही एक सवाल भी उठ गया होगा, जन्म लेने वाली तीनों बछडि़यों का स्वास्थ्य कैसा है। इस दुर्लभ घटना में केवल एक ही पीड़ा है, वो ये कि सबसे पहले जन्म लेने वाली बछड़ी ने कुछ देर बाद ही दम तोड़ दिया, लेकिन दो पूरी तरह से स्वस्थ हैं। यहां तक की लखी का स्वभाव भी चंद घंटों के भीतर सामान्य हो गया है।

पालियों में जेबीटी के पद पर कार्यरत रणबीर सिंह ठाकुर रात को घर लौटे तो पाया कि लखी कुछ असहज महसूस कर रही है। रात भर अपनी पत्नी बीरमल देवी के साथ उसे दुलारते रहे। एक बजे के बाद तकलीफ बढ़नी शुरू हुई। सुबह 4 बजे तक लखी को गहरी पीड़ा से गुजरना पड़ रहा था। इसके बाद पति-पत्नी ने पशुपालन विभाग से रिटायर बहनोई बाबूराम को फोन किया। वो बाइक पर सुबह पौने 6 बजे के आसपास चासी से पहुंच गए। कुछ देर बाद एक बछड़ी का जन्म हो गया। सबने सोचा कि प्रसूति हो चुकी है। जब लखी खड़ी नहीं हुई तो इसकी वजह पता करने की कोशिश की गई तो प्रयास करने पर लखी ने एक ओर बछड़ी को जन्म दे दिया। वो कल्पना भी नहीं कर रहे थे कि लखी तीसरी बार बगैर बाहरी कोशिश के बछड़ी को जन्म दे देगी। चंद घंटों में ही गाय का बर्ताव सामान्य हो चुका था।गाय मालिक रणबीर ठाकुर का कहना है कि वो करीब 50 साल के हो चुके हैं, लेकिन ऐसा पहले कभी नहीं सुना।

You may also likePosts

पशुपालन विभाग की सहायक निदेशक डॉ. नीरू शबनम ने कहा कि अगर ऐसा हुआ है तो वास्तव में दुर्लभ है, क्योंकि एक ही लिंग के तीन बच्चों को जन्म देना तो दुर्लभतम से भी दुर्लभ है। उनका कहना था कि विभाग की टीम को मौके पर भेजकर परिवार को हरेक इम्दाद उपलब्ध करवाई जाएगी। सहायक निदेशक ने कहा कि वो विभाग में करीब 35 साल से सेवारत हैं, लेकिन इस तरह की घटना पहली बार सुनी है।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!