दून वैली स्कूल का सी.बी.एस.ई. कक्षा दसवीं की परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। इस अवसर पर प्रधानाचार्या शिवानी पाण्डेय ने छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि यह विद्यालय की शिक्षा की उच्च गुणवत्ता व छात्रों एवं शिक्षकों के अथक परिश्रम का परिणाम है।
कनिष्का गोयल ने 97.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रहीं। भावना व वेदांग ने 96.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वैष्णवी गर्ग 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहीं।
अधिकतम अंक कुछ इस प्रकार रहे गणित में कनिष्का गोयल, भावना व नवनीत सिंह शत प्रतिशत, वैष्णवी गर्ग व प्रिया सैनी 98 प्रतिशत, विज्ञान में भावना 99 प्रतिशत, संस्कृत में नवनीत सिंह शत प्रतिशत अनुष्का वत्स 99 प्रतिशत कनिष्का गोयल व वेदांग ने 98 प्रतिशत, ए.आई. में कनिष्का गोयल व हरप्रीत कौर ने शत प्रतिशत, संगीत में वेदांग ने शत प्रतिशत व अनुष्का वत्स 98 प्रतिशत ।