( जसवीर सिंह हंस ) माजरा मे एक निजी स्कूल ने शिक्षा को धंधा बना कर रख दिया है स्कूल में कॉपियों किताबो व अन्य सामान सहित वर्दी भी बेची जा रही है मिली जानकारी के अनुसार डिवाइन विसडम् स्कूल में कापिया किताबें तथा अन्य सामान बेचा जा रहा है मां बाप को जबरदस्ती सामान बेचा जा रहा है तथा महंगे दामों पर बेच कर लाखों रुपए मुनाफा कमाया जा रहा है | निजी स्कूल संचालको ने लूट मचाई हुई है किताबे बेच सरकार लाखो का चुना लगा रहे है वही शिक्षा विभाग सबूतों के बावजूद कारेवाही नहीं कर रहा | जिला प्रशासन तो जैसे सोया हुआ है |
खबरोंवाला के पास स्कूल द्वारा किताबे व अन्य सामान बेचे जाने के सबूत कुछ लोगो ने भेजे है जिनको प्रकाशित किया जा रहा है | बताया जा रहा है मीडिया में खबर आने के बाद सामान व किताबे गायब कर दी गयी है | उस पर कोई भी विभाग कार्रवाई नहीं कर रहा अधिकारी इन लोगो से भी खौफ खा रहे हैं तथा इनपर कारेवाही नही कर रहे वहीं कुछ अभिभावकों ने बताया कि उनको स्कूल से ही महंगे दामों पर सामान खरीदना पड़ा परंतु स्कूल संचालक की मनमानी के आगे वह कुछ नहीं कर पा रहे | वही स्कूल की प्रिंसिपल ने सारी हदे पार करते हुए उल्टा अपने चमचो व स्कूल के टीचर के साथ मिलकर मीडिया को ही उल्टा सीधा कहना शुरू आर दिया वही डिवाइन विसडम् स्कूल की प्रिंसिपल ने स्कूल संचालको के साथ मिलकर अपने चेले चपाटो को दफ्तर में बुलाकर बुलाकर फेसबुक पर अभद्र कमेंट तक करवा दिए |