सिरमौर के अन्दर व प्रदेश के दूसरे जिला में जाने के लिये कोविड ई-पास के माध्यम से संबंधित उप मण्डलाधिकारी देगे अनुमति

उपायुक्त सिरमौर डॉ0 आर0 के0 परुथी ने बताया कि कर्फ्यू के दौरान जिला में एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के लिये व जिला सिरमौर से प्रदेश के दूसरे जिला में जाने के लिये आॅनलाईन कोविड ई-पास पर आवेदन कर सकते है जिसकी अनुमति सम्बन्धित उप मण्डलाधिकारी देगे। इसके अतिरिक्त जिला सिरमौर से दूसरे राज्यों मे जाने के लिये आॅनलाईन कोविड ई-पास पर आवेदन करने के बाद जाने की अनुमति उपायुक्त कार्यालय द्वारा प्रदान की जाएगी।

उन्होंने कहा है कि कोविड ई-पास आवेदन करने की प्रक्रिया बहुत ही सरल है। जिसके लिए आवेदन कर्ता को इंटरनेट के माध्यम से गुगल पर कोविड ई-पास हिमाचल पर लाॅगइन करना होगा जिसके बाद आवेदन कर्ता को उससे सम्बन्धित मांगी गई जानकारी देने के पश्चात् उसे सबमिट करना होगा और उसे सबमिट करते ही सबमिट बटन के नीचे एक एपलीकेशन आई-डी प्राप्त होगी जिसे स्क्रीन शॅाट कर सम्बन्धित अधिकारी को व्हाट्एप्प के माध्यम से भेजना होगा।

उन्होंने बताया है कि कर्फ्यू के दौरान कोविड ई-पास से संबंधित परमिट के लिए सम्बन्धित उप मण्डलाधिकारियो के नंबरों पर व्हाट्एप्प कर सकते हैं जिसमें विवेक शर्मा, उप मण्डलाधिकारी नाहन 7876150947 व 01702-222239, सोनाक्षी सिंह तोमर, उप मण्डलाधिकारी पच्छाद 9418578801 व 01799-236528, लायक राम वर्मा, उप मण्डलाधिकारी, पांवटा साहिब 9418592586 व 01704-224100, नरेश कुमार वर्मा, उप मण्डलाधिकारी, राजगढ़ 9459235219 व 01799-221034, राहुल कुमार उप मण्डलाधिकारी, संगडाह 8988298888 व 01702-248004 तथा योगेश चैहान, उप मण्डलाधिकारी शिलाई 9816343730 व 01704-278601 व कार्यालय नम्वर पर सम्पर्क कर सकते है।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!