Khabron wala
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच में स्वास्थ्य सुरक्षा एवं विनियमन विभाग के डिप्टी ड्रग कंट्रोलर निशांत सरीन की परतें खुलती जा रही हैं। ईडी की जांच में सामने आया है कि निशांत सरीन ने प्रदेश सरकार में औषधि निरीक्षक और बाद में सहायक औषधि नियंत्रक के पद पर रहते हुए अपने अधिकार क्षेत्र में स्थित दवा कंपनियों के प्रबंधन व स्वामित्व वाले विभिन्न व्यक्तियों से व्यक्तिगत लाभ करने के लिए अपने आधिकारिक पद का दुरुपयोग किया है। इसके परिणामस्वरूप अवैध आय भी अर्जित की है और इसका उपयोग एक विलासितापूर्ण जीवन जीने और अपनी आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति अर्जित करने के लिए किया।
वहीं पूरे मामले की तह तक जाने के लिए निशांत सरीन से पूछताछ का दौर जारी है। माना जा रहा है की जल्द ही कुछ अन्य गिरफ्तारियां भी ईडी कर सकती है। ईडी के अनुसार हरियाणा पुलिस द्वारा भी निशांत सरीन सहित अन्य के खिलाफ अक्तूबर 2022 को एक मामला दर्ज किया गया था, जो कि कथित जालसाजी के आरोपों से जुड़ा था। इसके साथ ही हिमाचल विजीलैंस ब्यूरो शिमला द्वारा भी भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत बीते सितम्बर माह में एक अन्य मामला दर्ज किया गया, जिसमें आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति अर्जित करने का कथित आरोप है। ऐसे में देखना होगा कि आगामी दिनों में इस मामले में क्या सामने आता है।