अवैध खनन कर जुटाई गई 11.5 करोड़ की संपत्ति से संबंधित सात मामले पुलिस विभाग ने आगामी कार्रवाई के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को भेजे हैं।
हिमाचल प्रदेश में अवैध खनन कर जुटाई 11.5 करोड़ की संपत्ति से संबंधित 7 मामले पुलिस ने कार्रवाई के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को भेजे हैं।साल 2024 में 21 अप्रैल तक हिमाचल पुलिस ने अवैध खनन पर 3028 चालान कर 1.73 करोड़ रुपये जुर्माना वसूला है। चालान की संख्या बीते साल के मुकाबले 44 फीसदी अधिक है। पुलिस ने अवैध खनन में संलिप्त 256 वाहन भी जब्त किए हैं।
अवैध खनन के सबसे अधिक मामले 4-4 मामले बद्दी और नूरपुर के हैं। 2-2 मामले कुल्लू और सोलन जबकि 1-1 मामला ऊना और बिलासपुर में दर्ज किया गया है। सबसे अधिक 995 चालान चंबा जिला में किए गए हैं। इनमें से 276 मामले न्यायालय भेजे गए हैं। अवैध खनन में संलिप्त सबसे अधिक 115 वाहन बिलासपुर से पकड़े गए हैं।