गत दिवस पुलिस थाना कालाआम्ब की पुलिस टीम कालाआम्ब चौक पर मौजूद थी तो पुलिस टीम को गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि मोटर साईकिल स्वार एक व्यक्ति नशीले पदार्थ लेकर आ रहा है। कुछ समय बाद मोटर साईकिल न0 HP 71-7787 मौका पहुंची जिसे पुलिस टीम द्वारा रुकवाकर पूछताछ कि तथा पूछताछ पर मोटर साईकिल स्वार व्यक्ति ने अपना नाम सुमित कुमार निवासी मौहल्ला चिंडावाली नाहन, जिला सिरमौर बताया ।
पुलिस टीम द्वारा मोटर साईकिल पर टगी पॉलीथीन को चैक किया तथा चैंकिग करने पर उपरोक्त व्यक्ति के कब्जे से पॉलीथीन में रखे SPASMO PROXYVON PLUS के 432 कैप्सूल की बरामद करने में सफलता प्राप्त की है । जिस पर सुमित कुमार के विरूद्ध पुलिस थाना कालाआम्ब में मामला पंजीकृत किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर मामले में आगामी अन्वेषण किया जा रहा हैं। मामले कि पुष्टि सिरमौर के पुलिस अधीक्षक ने कि है |