(नीना गौतम ) तीनों एक साथ सेना में भर्ती हुए और एक साथ ही सेना से रिटायर्ड हो कर घर आए। ये कहानी है भारतीय सेना के तीन वीर सिपाहीयों मनोज कुमार ठाकुर, गगन ठाकुर व कश्मीर सिंह की। ये तीनों युवा आज से 17 साल पहले कारगिल हीरो ब्रिगेडियर खुशहाल ठाकुर से मिले तथा ब्रिगेडिर खुशहाल की वीरता के किस्सों से प्रभावित होकर सेना में भर्ती होने के लिए प्रेरित हुए। ये तीनों युवा स्नोर घाटी से ही सम्बंध रखते हैं तथा 2002 में हुई भर्ती में सेना के लिए चयनित हुए तथा ग्रनेडियर रेजिमेंट का हिस्सा बने।
मनोज कुमार ठाकुर स्नोर घाटी के नगवाईं से संबंध रखते हैं। गगन ठाकुर भी इसी क्षेत्र के शाढला गांव के हैं व कश्मीर सिंह तनारू गांव के निवासी हैं। ये तीनों युवा इस वर्ष 2019 में एक साथ ही सेना से सेवानिवृत होकर घर पहुंचे। इन युवाओं में उत्साह इस बात का है कि जिस बहादुर योद्वा से प्रभावित होकर ये युवा सेना में भर्ती हुए आज सेवानिवृती पर भी इनका स्वागत ब्रिगेडियर खुशहाल ने ही किया। अब ये तीनों अपने जीवन की दूसरी पारी के लिए त्यार है तथा समाजजिक उत्थान के लिए भी कुछ कार्य करना चाहते हैं।