नाहन – उपायुक्त सिरमौर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, श्री बी0सी0 बडालिया ने आज यहां निर्वाचन अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दिए कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनावों की अधिसूचना जारी करने के उपरांत जिला के विभिन्न स्थानों पर लगे सभी विकासात्मक होर्डिंगज को तुरन्त हटा दिया जाए ।
उन्होने कहा कि जिला में मतदाताओं को मताधिकार के बारे जागरूक करने के लिए सभी निर्वाचन अधिकारी अपने अपने क्षेत्र में स्वीप कार्यक्रम को प्रभावी ढंग से कार्यान्वित करे ताकि मतदाता अपने वोट का मतदाता सूची में अवलोकन भी कर सके और जिला मतदान की प्रतिशतता भी बढ़ सके । उन्होने जानकारी दी कि जिला में स्वीप कार्यक्रम के प्रभावी ढंग से कार्यान्वित करने के फलस्वरूप 18 व 19 वर्ष के आयु वर्ग के नए मतदाताओं के पंजीकरण में 13 प्रतिशत वृद्धि दर्ज हुई है जोकि 34 प्रतिशत से बढ़कर 47 प्रतिशत हो गई है जबकि 20 से 29 वर्ष की आयु वर्ग के मतदातओं का पंजीकरण 97 प्रतिशत तक पहुंच गया है । उन्होने बताया कि जिला में मतदाता लिंगानुपात में 10 प्रतिशत और ईपी रेशो अर्थात मतदाता-आबादी अनुपात में 11 प्रतिशत वृद्धि हुई है ।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए कि चुनाव की घोषणा होने के उपरांत आदर्श आचार संहिता की कड़ाई से अनुपालना की जाए तथा राजनैतिक दलों को होर्डिग एवं पोस्टर स्थापित करने के लिए समय पर स्थलों का निर्धारण किया जाए । इसके अतिरिक्त राजनैतिक दलों के साथ बैठक करके उन्हें आदर्श आचार संहिता की अनुपालना तथा लाऊड स्पीकर लगाने के समय इत्यादि बारे भी जानकारी दी जाए ।
उन्होने कहा कि जिला में कार्यरत सभी निर्वाचन अधिकारी अपने- अपने क्षेत्र में लोगों को वीवीपेट के बारे जानकारी देने के लिए विशेष अभियान को ओर गति दें ताकि सभी मतदाताओं को वीवीपेट के बारे जानकारी मिल सके और उनमें वीवीपेट के बारे कोई संशय न रहे । उन्होने विशेष वाहन के माध्यम से भी वीवीपेट के बारे जानकारी देने के लिए भी निर्देश दिए ।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त हरबंस ब्रस्कोन, जिला के पांच उप मण्डल कार्यालय में कार्यरत एसडीएम कृतिका कुलहरी, योगेश चौहान, हरि सिंह राणा, जीवन नेगी और एसडी नेगी के अलावा तहसीलदार निर्वाचन एवं अन्य अधिकारियों ने भाग लिया ।