अरसे से सूबे में चुनाव आचार संहिता लागू होने का इंतजार किया जा रहा है। इस बात को लेकर कई तरह की अटकलें चलती रही, लेकिन अब खबर यह आई है कि भारत निर्वाचन आयोग ने आज शाम देश की राजधानी में पत्रकारवार्ता बुलाई है। इसी के आधार पर यह माना जा रहा है कि करीब 4 से 5 घंटे के बीच प्रदेश में चुनाव आचार संहिता लागू हो जाएगी।
हिमाचल व गुजरात के चुनाव एक साथ घोषित करने की भी संभावना है। एक संभावना यह भी जताई जा रही है कि राज्य में जनजातीय क्षेत्रों के चुनाव 15 नवंबर से पहले करवा लिए जाएं। चुनाव आचार संहिता लागू होने के 45 दिन के भीतर पूरी प्रक्रिया निपटाई जाती है। लिहाजा नवंबर महीने के अंत में मतदान होगा। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पुष्पेंद्र राजपूत को भी चंद रोज पहले आयोग ने दिल्ली बुलाया था।
सूत्रों का यह भी कहना है कि भारत निर्वाचन आयोग की उच्च स्तरीय टीम के गुजरात से लौटने के बाद चुनाव के कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया है। बहरहाल भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य आयुक्त एके जोती की पत्रकारवार्ता के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। फिलहाल इस आधार पर चुनाव आचार संहिता लागू होने की बात मानी जा रही है क्योंकि पत्रकारवार्ता बुलाई गई है। 2012 के विधानसभा चुनाव में अक्तूबर के पहले सप्ताह में आचार संहिता लागू हो गई थी।