आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान प्रत्येक शारीरिक रूप से अक्षम मतदाताओं को मतदान के दौरान लाईन में खड़े नहीं होना पड़ेगा बल्कि दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए व्हीलचेयर अथवा रेम्प की व्यवस्था की जाएगी । इसके अतिरिक्त दिव्यांगों मतदाताओं की सहायता के लिए एनएसएस, एनसीसी के छात्रों को तैनात किया जाएगा ताकि इस वर्ग के मतदाताओं को कोई असुविधा न हो ।
यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बीसी बडालिया ने आज पांवटा में मिडिया कर्मियों, वरिष्ठ नागरिको और नगर परिष्द के पदाधिकारियों को वीवीपेट तथा चुनाव संबधी जानकारी देने के लिए आयोजित एक दिवसीय कार्यषाला के दौरान संबोधित कर रहे थे । उन्होने कहा कि जिला के सभी पोलिंग बूथ पर बीएलओ का नाम व दूरभाष न0 तथा मतदान केंद्र का नाम उचित स्थल पर प्रदशर््िात किए जाएगें ।
उपायुक्त ने जानकारी दी कि पांवटा निर्वाचन क्षेत्र में स्वीप कार्यक्रम के फलस्वरूप 2009 नए मतदाताओं का पंजीकरण किया गया है जिससे पांवटा विस में मतदाताओं की कुल संख्या 73231 हो गई है जिसमें 38867 पुरूष और 34364 महिला मतदाता शामिल है । उन्होने कहा कि जिला में कुल 538 मतदान केंद्र मेें से 94 मतदान केंद्र पांवटा में स्थापित किए जाएगें। उन्होने कहा कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर मतदाताओं की सुविधा के लिए न्यूनतम मुलभूत सुविधाऐं पानी, बिजली और शौचालय इत्यादि सुविधाऐं उपलब्ध करवाई जाएगी ।
एसडीएम पांवटा एचएस राणा द्वारा इस अवसर पर वीवीपेट के बारे भी जानकारी दी गई और कार्यषाला में आए सभी लोगों को वीवीपेट का व्यवहारिक प्रषिक्षण दिया गया । उन्होने कहा कि वीवीपेट के माध्यम से मतदाता अपने मत की पुष्टि कर सकते है । उन्होने कहा कि मतदाता द्वारा दिया गया मत वीवीपेट पर सात सैकेण्ड तक प्रदर्षित होगा । उन्होने कहा कि यदि किसी मतदाता को अपने मत बारे संष्य होता है तो उस स्थिति में मतदाता को पीठासीन अधिकारी के समक्ष औपचारिकताऐं पूर्ण करनी होगी और संबधित मतदाता का टेस्टिग वोट डलवाया जाएगा । यदि संबधित मतदाता की आपति सही नहीं पाई जाती है तो उस स्थिति में आईपीसी की धारा 747 के तहत सजा भी हो सकती है ।
उन्होने कार्यषाला में आए सभी मिडिया एवं अन्य पदाधिकारियों से आग्रह किया कि लोगों को मताधिकार की जानकारी देने के अतिरिक्त चुनाव के दौरान लोगों को मतदान करने बारे जागरूक करें ताकि शत-प्रतिषत नए युवाओं का पंजीकरण होने से मतदान की प्रतिषतता में भी वृद्धि हो सके ।
इसके उपरांत उपायुक्त द्वारा मतदाता जागरूकता वेन को हरी झण्डी दिखाकर पांवटा निर्वाचन क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया । इस मौके पर एसडीएम पांवटा एचएस राणा, खण्ड विकास अधिकारी , मितल, राजेन्द्र तिवारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे ।