(जसवीर सिंह हंस ) पांवटा साहिब में विधानसभा चुनाव के दौरान प्रत्याशी 28 लाख रूपये से अधिक धनराशि खर्च नहीं कर पाएगें । यह राशि अमीर-गरीब सभी विधानसभा प्रत्याशियों को बराबर रखने के लिए रखी गई है । पांवटा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी एचएस राणा ने इन चुनावों को लेकर प्रेसवार्ता की जिसमें उन्होंने बताया कि किसी भी बूथ पर अगर कोई लापरवाही या गड़बड़ी होती है तो तुरन्त 01704-224100 पर लोग सूचित कर सकते है । यह कंट्रोल रूम 24 घन्टे खुला रहेगा ।
विधानसभा चुनावों को लेकर निर्वाचन अधिकारी एचएस राणा ने बताया की पांवटा के 94 बूथों पर सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई है । जिसमें 19 अति -संवेदनशील व 43 बूथ संवेदनशील कैटेगरी में रख कर तैयारी की गई है । इसके अलावा सभी राजनीतिक दलों व लोगों को चुनावों के दौरान खर्च की जाने वाली राशि 28 लाख रुपये व नियम-शर्तें बता दी गई है । अगर इससे अधिक रूपये खर्च किये जाते है तो प्रत्याशी को चुनाव आयोग व निर्वाचन अधिकारी को जवाब देना होगा । पुख्ता जवाब नहीं दिये जाने पर कड़ी कार्यवाही अम्ल में लाई जाएगी ।
पांवटा साहिब में 9 नवम्बर को होने वाले विधानसभा के चुनावों के दौरान 2 पोलिंग बूथों पर सुरक्षा से लेकर वोट डालने तक पूरी जिम्मेदारी महिलाएं सम्भालेंगी । यह बूथ बीड़ीओ कार्यालय व कन्या प्राथमिक पाठशाला देवी नगर होंगे । इन बूथो को ही मोडल बूथों के रूप में भी विकसित किया जाएगा जहां मैड़िकल फैसिलिटी से लेकर बुजुर्ग व हैन्ड़िकैपड़ के लिए विशेष इन्तजाम किये जाएंगे । यहां पर चाय-पानी के साथ-साथ लोगों को वोट के लिए विशेष सुविधाएँ उपलब्ध होगी । इस मोके पर तहसीलदार राजकुमार ,नायब तहसीलदार निहाल सिंह कश्यप व एस डी एम ऑफिस से नवीन शर्मा , रणजीत सिंह बेदी ,अनिल शर्मा आदि उपस्थित थे |