जिला की पांच विधानसभा सीट की मतगणना के लिए सभी आवश्यक प्रबन्ध पूरे कर दिए गए है और भारत निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशानुसार आगामी 18 दिसंबर को जिला के पांच केंद्रों पर मतगणना का कार्य प्रातः आठ बजे कड़ी सुरक्षा के बीच किया जाएगा ।
यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सिरमौर श्री बीसी बडालिया ने आज यहां दो दिवसीय मतगणना प्रशिक्षण के समापन अवसर पर उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए दी । उन्होने अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए कि मतगणना के दौरान किसी प्रकार की कोई कोताही न की जाए और प्रशिक्षण के दौरान मतगणना कार्य के लिए दिए गए टिप्स का अक्षरःश अनुपालना की जाए ।
उन्होने बताया कि मतगणना केंद्र को मतों की गिनती के दौरान एक सौ मीटर की दूरी तक क्षेत्र को सील किया जाएगा इसके अतिरिक्त मतगणना केंद्र में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था का प्रावधान किया गया है । उन्होने जानकारी दी कि प्रत्येक मतगणना केंद्र पर सुरक्षा कर्मियों सहित लगभग दो सौ अधिकारी व कर्मचारी तैनात किए जाएगें । उन्होने कहा कि जिला के प्रत्येक मतगणना केंद्र पर 14-14 टेबल लगाए जाएगें जिसमें प्रत्येक टेबल पर माईक्रो पर्यवेक्षक तैनात होगें ।
उपायुक्त ने बताया कि जिला की पांच विधानसभा सीटों के लिए 19 प्रत्याशियों द्वारा अपने नामांकन पत्र भरे गए जिसमें पच्छाद से तीन, नाहन से पांच, रेणुका से तीन, पांवटा और शिलाई से चार -चार प्रत्याशियों द्वारा विधानसभा चुनाव में भाग लिया । उन्होने जानकारी दी कि 9 नवंबर को सम्पन्न हुए विधानसभा चुनाव में सिरमौर जिला में कुल 81.5 प्रतिशत मतदान हुआ था जिसमें सर्वाधिक 84.18 प्रतिशत शिलाई में तथा सबसे कम 78.29 प्रतिशत मतदान रेणुका ( आरक्षित ) में दर्ज हुआ था । जबकि पच्छाद में 79.84 प्रतिशत, नाहन में 82.48 प्रतिशत और पांवटा साहिब में 80.43 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ था ।
उपायुक्त ने बताया कि 55-पच्छाद ( आरक्षित ) में 54863 मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया जिनमें 28827 पुरूष और 26036 महिला मतदाता शामिल है जबकि पच्छाद में कुल 68715 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल है । इसी प्रकार 56-नाहन में 61468 मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया जिनमें 31538 पुरूष और 29930 महिला मतदाता शामिल है जबकि नाहन विस में कुल 74527 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल है ।
उन्होने बताया कि 57 -रेणुका ( आरक्षित ) में 51167 मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया जिनमें 26743 पुरूष और 24424 महिला मतदाता शामिल है जबकि श्री रेणुकाजी विस में कुल 65353 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल है । इसी प्रकार 58-पांवटा साहिब में 60271 मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया जिनमें 31594 पुरूष और 28676 महिला मतदाता शामिल है जबकि पांवटा विस में कुल 74938 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल है ।
उपायुक्त ने बताया कि 59-शिलाई में 55143 मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया जिनमें 29800 पुरूष और 25343 महिला मतदाता शामिल है जबकि शिलाई विस क्षेत्र में कुल 65507 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल है ।
उन्होने निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए कि मतगणना केंद्र के समीप जन संचार केंद्र तथा मिडिया केंद्र स्थापित किए जाएगें जिनमें भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सुविधाऐं उपलब्ध करवाई जाएगी । उन्होने बताया कि जिला के सभी मतगणना केंद्रों पर संबधित निर्वाचन अधिकारी के नेतृत्व में मतगणना का कार्य किया जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि नाहन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना का कार्य जिला परिषद भवन में की जाएगी । इसी प्रकार पच्छाद विधानसभा क्षेत्र की मतगणना डिग्री कॉलेज राजगढ़ के सभागार में, रेणुका विधानसभा क्षेत्र की मतगणना डिग्री कॉलेज संगड़ाह में, शिलाई विधानसभा क्षेत्र की मतगणना डिग्री कॉलेज शिलाई और पांवटा विधानसभा क्षेत्र की मतगणना का कार्य बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तारूवाला में किया जाएगा ।