पावटा साहिब में हैवेल्स कंपनी एवं ESSCI के सौजन्य से हुआ इलेक्ट्रीशियन मीट का सफल आयोजन

भारत की नंबर 1 इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी हैवेल्स इंडिया लिमिटेड ने सरकारी विभाग ESSCI के साथ मिलकर इलेक्ट्रीशियन मीट का आयोजन हुआ जिस में इलेक्ट्रीशियन भाइयो को अपने कौशल को निखारने के गुण सिखाये। इस इलक्ट्रीशियन मीट में 250 इलेक्ट्रीशियन ने बढ़चढ़ का भाग लिया।

हैवेल्स के ऑथोराइज्ड डिस्ट्रीब्यूटर इंडस्ट्रियल सप्लायर्स इंजीनियर्स के मालिक ब्रजेश गोयल और उनके पुत्र सुमीत गोयल ने बताया कि हैवेल्स द्वारा इस मीट में इलेक्ट्रिशंस का 1 लाख का जीवन बीमा कराया गया तथा Essci के द्वारा MSME के तहत 10 लाख तक के लोन की सुविधा मुहैया कराई गई । सभी इलेक्ट्रिशंस को सर्टिफिकेट भी दिया गया जो पूरे हिंदुस्तान में ESSCI अन्तर्गत वैध है। हैवेल्स कंपनी की तरफ़ से 10 सेल्स अफसरो ने कार्यक्रम को सफल बनाने का पूर्ण प्रयास किया जिन में असीम क़ुरैशी , मनोज कुमार , दिनेश कुमार , विनोद कुमार , अरुण शर्मा , विकास शर्मा , नीतीश पटियाल आदि मौजूद रहे । ESCCI की तरफ़ से प्रतीक़ मोजूद रहे जिन्होंने इलेक्ट्रिशंस को सेफ्टी के नियमों के बारे अवगत कराया। सभी इलेक्ट्रिशंस की दुविधाओं का अच्छे तरीक़े से समाधान दिया और नई टेक्नोलॉजी से निर्मित उपकरणों के बारे अवगत कराया गया ।

You may also likePosts

ग्राहकों की सुविधा के लिए हैवेल्स कंपनी ने पावटा निवासी ब्रजेश गोयल के साथ मिलकर साल 2015 बदरी नगर चौंक पर एक बहुत बड़ा एक्सक्लूसिव शोरूम बनाया हुआ है जहां पर इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स की पूरी रेंज उचित दाम पर उपलब्ध है ।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!