उपायुक्त सिरमौर ने सिरमौर जिला के लोगों से अपील की है कि राष्ट्रीय एंेबुलेंस सेवा -108 और 102 के कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से परेशान न हो अपितु जिला में रोगियों को अस्पताल में लाने व छोड़ने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कर दी गई है ।
उन्होने कहा कि सिरमौर जिला में कुल 21 राष्ट्रीय एंेबुलेंस सेवा -108 और 102 नम्बर वाहन कार्यरत है परन्तु बुधवार को इन वाहनों के कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं । जिस कारण राष्ट्रीय एंेबुलेंस सेवा के कर्मचारियों के वापिस काम पर लौटने तक जिला में रोगियों को अस्पताल पहुचाने इत्यादि की जिला प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सौजन्य से नौ स्वास्थ्य संस्थानों पर एंबुलेंस की वैकल्पिक व्यवस्था कर दी गई है । उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाऐं प्रदान करने के लिए कृत संकल्प है जिसके दृष्टिगत सरकार के निर्देशानुसार वैकल्पिक व्यवस्था कर दी गई है ताकि रोगियों को कोई परेशानी न हो ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 संजय शर्मा ने जानकारी दी कि रोगियों को ऐंबुलेंस सुविधा प्रदान करने के लिए जिला के 9 स्वास्थ्य स्थानों पर ऐबुलेंस केद्र स्थापित कर दिए गए है जिस पर संबधित क्षेत्र के लोग एंबुलेंस के लिए संपर्क कर सकते हैं।
उन्होने कहा कि बीएमओ धगेड़ा डॉ0 मोनिषा अग्रवाल को इस स्वास्थ्य खण्ड का प्रभारी नियुक्त किया गया है जिनका मोबाईल न0 9418000306 है जिस पर धगेड़ा स्वास्थ्य खण्ड के लोग ऐबुलेंस के लिए सम्पर्क कर सकते है । इसी प्रकार बीएमओ राजपुर डॉ0 उदय ठाकुर को इस स्वास्थ्य खण्ड का प्रभारी नियुक्त किया गया है जिनका मोबाईल न0 9418495107 है जिस पर राजपुर स्वास्थ्य खण्ड के लोग ऐबुलेंस के लिए सम्पर्क कर सकते है ।
उन्होने जानकारी दी कि बीएमओ पच्छाद डॉ0 संदीप शर्मा को इस स्वास्थ्य खण्ड का प्रभारी नियुक्त किया गया है जिनका मोबाईल न0 9418154246 है जिस पर पच्छाद स्वास्थ्य खण्ड के अंतर्गत आने वाले लोग ऐबुलेंस के लिए सम्पर्क कर सकते है । इसी प्रकार एसएमओ राजगढ़ डॉ0 सिमी को इस स्वास्थ्य क्षेत्र का प्रभारी नियुक्त किया गया है जिनका मोबाईल न0 8219823741 है जिस पर राजगढ़ क्षेत्र के लोग ऐबुलेंस के लिए सम्पर्क कर सकते है ।
डॉ0 संजय शर्मा ने बताया कि बीएमओ संगड़ाह डॉ0 यशवंत चौहान को इस स्वास्थ्य खण्ड का प्रभारी नियुक्त किया गया है जिनका मोबाईल न0 9816441397 है जिस पर संगड़ाह स्वास्थ्य खण्ड के लोग ऐबुलेंस के लिए सम्पर्क कर सकते है । इसी प्रकार बीएमओ शिलाई डॉ0 एबी राघव को इस स्वास्थ्य खण्ड का प्रभारी नियुक्त किया गया है जिनका मोबाईल न0 7018643423 है जिस पर शिलाई स्वास्थ्य खण्ड के लोग ऐबुलेंस के लिए सम्पर्क कर सकते है ।
उन्होने जानकारी दी कि नागरिक अस्पताल ददाहू के चिकित्सा अधिकारी डॉ0 मुनीषा को ददाहू क्षेत्र का स्वास्थ्य प्रभारी नियुक्त किया गया है जिनका मोबाईल न0 9459733963 है जिस पर ददाहू क्षेत्र के लोग ऐबुलेंस के लिए सम्पर्क कर सकते है । इसी प्रकार कि नागरिक अस्पताल पांवटा के चिकित्सा अधिकारी डॉ0 संजीव सहगल को पांवटा क्षेत्र का स्वास्थ्य प्रभारी नियुक्त किया गया है जिनका मोबाईल न0 9418060943 है जिस पर पांवटा क्षेत्र के लोग ऐबुलेंस के लिए सम्पर्क कर सकते है ।
इसके अतिरिक्त डॉ0 वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन में भी ऐबुलेंस केंद्र स्थापित किया गया है जिसके प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 केेके पराशर है जिनका मोबाईल न0 9418028593 है जिस पर सम्पर्क करके एंबुलेंस के लिए मांग कीे जा सकती है । उन्होने कहा कि इस मेडिकल कॉलेज की आपात कालीन सेवाओं के दौरान तैनात चिकित्सक को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है और केजुएलिटी अनुभाग का दूरभाष न0 01702-224890 है जिस पर एंबुलेंस के लिए आपातकालीन स्थिति में संपर्क किया जा सकता है ।