ईएसआई अस्पताल कालाअंब में स्थानीय लोगों को भी मिलेगी स्वास्थ्य सेवाऐं

You may also likePosts

औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में स्थापित होने वाले ईएसआई अस्पताल में कामगारों के अतिरिक्त इस क्षेत्र के सभी लोगों को अत्याधुनिक एवं गुणात्मक चिकित्सा सेवाऐं उपलब्ध होगी।
इस आश्य की जानकारी विधानसभा अध्यक्ष डॉ0 राजीव बिंदल ने रविवार को कालांअब मेें स्थानीय लोगों और चैम्बर ऑफ कामर्स के सदस्योें के साथ ईएसआई अस्पताल के 20 फरवरी को होने वाले शिलान्यास की तैयारियों को लेकर आयोजित एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी ।
उन्होने कहा कि कालाअंब में स्थापित होने वाला ईएसआई अस्पताल का संचालन प्रदेश सरकार द्वारा किया जाएगा जबकि भारत सरकार द्वारा इस अस्पताल में  आधारभूत ढांचा का सृजन किया जाएगा । उन्होने कहा कि  अस्पताल के निर्माण के लिए साढ़े चार बीघा भूमि ईएसआई के नाम कर दी गई है तथा इसकी आधारशिला 20 फरवरी को रखी जाएगी । उन्होने कहा कि इस अस्पताल में एक सौ बिस्तर की सुविधा उपलब्ध होगी ।
डॉ0 बिंदल ने कहा कि वर्ष 1972 के दौरान कालाअंब औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित हुआ था परन्तु इस औद्योगिक क्षेत्र में कार्य करने वाले श्रमिकों के लिए स्वास्थ्य की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं थी जबकि उनके वेतन से ईएसआई का शेयर कटता रहा है । उन्होने कहा कि कामगारों को अपने इलाज के लिए नरायणगढ़ अथवा पंचकूला जाना पडता है ।
उन्होने कहा कि  सिरमौर जिला के औद्योगिक क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाऐं प्रदान करने के दृष्टिगत उनके द्वारा प्रदेश व भारत सरकार के साथ मामला प्रभावी ढंग से उठाया गया जिसके फलस्वरूप औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के लिए ईएसआई अस्पताल स्वीकृत हुआ है जिसके बनने से उद्योगों में कार्य करने वाले कामगारों के अतिरिक्त इस क्षेत्र के लोगों को भी स्वास्थ्य सुविधाऐं उपलब्ध होगी ।
डॉ0 बिंदल ने कहा कि कालाअंब में ईएसआई अस्पताल स्वीकृत होने से सिरमौर जिला के कालाअंब और पांवटा साहिब में 62 हजार से अधिक कुशल व अकुशल कामगारों  के अतिरिकत स्थानीय लोगों को भी लाभ मिलेगा और उन्हें इलाज के लिए ईएसआई बददी व  परवाणु इत्यादि नहीं जाना पड़ेगा ।
डॉ0 बिंदल ने स्थानीय लोगों को जानकारी देते हुए कहा कि कालाअंब क्षेत्र के लिए चार पेयजल व सिंचाई योजनाओं के लिए अढाई करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत की गई है जिनमें मोगीनंद और जाटांवाला में नलकूप स्थापित करने के लिए क्रमशः 65 लाख और 75 लाख की राशि स्वीकृत की गई है इसके अतिरिक्त नागल सकेती सिंचाई योजना के संवर्धन के लिए 65 लाख और मेनथापल सिंचाई योजना के संवर्धन के लिए 25 लाख की राशि स्वीकृत की गई है और शीघ्र ही इन सभी योजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा । उन्होने कहा कि कालाअंब में सामुदायिक भवन निर्मित करने के लिए 30 लाख की राशि स्वीकृत की गई है ।
इससे पहले कालाअंब पंचायत के प्रधान राजेश कुमार, चैम्बर ऑफ कामर्स कालाअंब ईकाई के प्रधान दिपेन गर्ग, फार्मा संघ के उपाध्यक्ष मनोज गर्ग ने ईएसआई अस्पताल स्वीकृत करवाने के लिए विधानसभा अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया ।
इस मौके पर महाप्रबंधक उद्योग ज्ञान चौहान, पंचायत समित सदस्य नीरज कुमार, पूर्व पंचायत समिति अध्यक्ष यशपाल, भाजपा नेता सुलेमान, के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे ।
इसके उपरांत विधानसभा अक्ष्यक्ष डॉ0 बिंदल ने ईएसआई अस्पताल के लिए चयनित भूमि का भी निरीक्षण किया गया और शिलान्यास समारोह के लिए समय पर आवश्यक प्रबंध करने के लिए ईएसआई अधिकारियों को निर्देश दिए । इस अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त एवं  क्षेत्रीय निदेश्क ईएसआईसी भारत सरकार श्री दीपक जोशी, उप निदेशक ईएसआई पीबी गुरंग तथा एसडीएम नाहन श्री विवेक शर्मा भी मौजूद थे ।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!