ईएसआई अस्पताल के लिए केंद्रीय दल ने किया कालाअंब में भूमि का निरीक्षण

You may also likePosts

अतिरिक्त आयुक्त एवं क्षेत्रीय निदेशक ईएसआईएस हिमाचल प्रदेश श्री दीपक जोशी के नेतृत्व में सोमवार को केंद्रीय दल द्वारा औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में ईएसआई अस्पताल के निर्माण के लिए भूमि का निरीक्षण किया गया । टीम के अन्य सदस्यों में उप निदेशक ईएसआईसी बददी  पीबी गुरंग, मेडिकल अधीक्षक ईएसआईएस अस्पताल परवाणु और अधीशासी अभियंता ईएसआईसी मुख्यालय नई दिल्ली  नवकिरण वालिया , महाप्रबंधक उद्योग ज्ञान चौहान सहित जिला के संबधित अधिकारी शामिल थे । केंद्रीय दल द्वारा कालाअंब के खैरी में ईएसआई अस्पताल के निर्माण के लिए भूमि एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया तथा उनके द्वारा इस अस्पताल के निर्माण के लिए भूमि को उपयुक्त पाया गया ।
ईएसआई अस्पताल के लिए भूमि का निरीक्षण करने के उपरांत केंद्रीय दल द्वारा विधानसभा अध्यक्ष डॉ0 राजीव बिंदल से नाहन स्थित आवास पर इस बारे विस्तार से चर्चा की गई और उन्होने केंद्रीय दल को आगामी 20 फरवरी को इस अस्पताल के शिलान्यास के लिए आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए । डॉ0 बिंदल ने जानकारी दी कि इस एक सौ बिस्तर वाले ईएसआई अस्पताल की आधारशिला कंेद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री श्री संतोष गंगवार द्वारा की जाएगी जबकि पहले यह अस्पताल केवल 30 बिस्तर वाला था ।
डॉ0 बिंदल ने जानकारी दी कि ईएसआई अस्पताल के निर्माण के लिए राजस्व विभाग द्वारा 16 बीघा 11 बिस्वा भूमि उद्योग विभाग के नाम हस्तांतरित कर दी गई है और ईएसआई के नाम भूमि लीज पर देने  की प्रक्रिया अंतिम चरण पर है । उन्होने कहा कि उनके द्वारा औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में ईएसआई अस्पताल खोलने के लिए प्रदेश व भारत सरकार के साथ मामला प्रभावी ढंग से उठाया गया था ताकि कालाअंब में कार्यरत औद्योगिक इकाईयों में कार्य करने वाले कामगारों को बेहतर एवं गुणात्मक स्वास्थ्य सुविधा मिल सके । उन्होने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र की दृष्टि से जिला सिरमौर को प्रदेश में सोलन के उपरांत दूसरा स्थान प्राप्त है और जिला में ईएसआई अस्पताल न होने के कारण कामगारों को बहुत कठिनाई पेश आती थी और उन्हें इलाज के लिए ईएसआई अस्पताल परवाणु अथवा बददी जाना पड़ता था ।
उन्होने कहा कि इस अस्पताल के खुलने से औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब व  पांवटा  में कार्य रहे हजारों कामगारों को अपने जिला में इलाज करने की सुविधा उपलब्ध होगी । । उन्होने कालाअंब के लिए  ईएसआई अस्पताल को स्वीकृत करने के लिए मुख्यमंत्री  जयराम ठाकुर, केंद्रीय मंत्री  संतोष गंगवार और  का आभार व्यक्त किया है । उन्होने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में यह अस्पताल एक मील पत्थर साबित होगा ।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!