फर्जी एनकाउंटर में मार दिए गए भाई की याद में ट्रस्टी अरूण गोयल ने जरूरतमंद लड़की को भेंट किया लैपटॉप व नकद

रोटरी क्लब पोंटा साहब के माध्यम से GCG Charitable Trust के ट्रस्टी रोटेरियन अरुण गोयल ने अपने स्वर्गीय भाई प्रदीप गोयल की याद में पावंटा साहिब की एक जरूरतमंद व होनहार छात्रा इशिता शर्मा को लैपटॉप व 11000/- रुपये का चैक प्रदान किया। उनके साथ उनकी बेटी प्रथा गोयल भी मौजूद थी, जो समाजसेवा के कार्यों में अपने पिता के साथ बढ़-चढ़ कर भाग ले रही है।

31 मार्च 1997 को अरुण के बड़े भाई प्रदीप गोयल जी को कनाट प्लेस में फर्जी एनकाउंटर में मार दिया गया था। उनके बड़े भाई दिनेश गोयल व उन्होंने अपने भाई को इंसाफ दिलाने के लिए दिन-रात एक कर दिए थे और दोषी पुलिस कर्मियों को आजीवन कारावास की सजा दिलवाई थी।

रोटेरियन अरुण गोयल से हुई बातचीत मे उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि इस लैपटॉप की वजह से इशिता की पढ़ाई अच्छे से पूरी होगी और जब वह CA बन जाएगी तो दूसरे लोगों की मदद करेगी। उन्होंने कहा कि हमारे स्वर्गीय पिता श्री ज्ञान चन्द जी हमेशा ही समाज में जरूरतमंद लोगों की मदद करते थे और हम भी उनके नक़्शे कदम पर चल कर जरूरतमंद लोगों की मदद करने की कोशिश कर रहे है।

पावंटा रोटरी क्लब के अध्यक्ष अरविन्द सिंह मारवाह ने बताया कि Govt. गर्ल्स स्कूल में अध्यापक नरेश दुआ के द्वारा रिक्वेस्ट आई थी कि इशिता शर्मा बहुत अच्छी मेघावी छात्रा है। उसे पढ़ाई करने के लिए लैपटॉप और कुछ पैसों की जरूरत है, जिसके बाद रोटेरियन अरुण गोयल आगे आए और उन्होंने इशिता को अपने ट्रस्ट के माध्यम से लैपटॉप और पैसे देकर उसकी मदद की।

इशिता शर्मा से हुई बातचीत के दौरान उसने बताया कि वह चार्टेड-अकाउंटेंट बनना चाहती थी, जिसके लिए उसने सीए फाउंडेशन का एग्जाम दिया था जो उसने क्लियर कर लिया। इशिता ने बताया की उनके घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है उनके पिताजी बस ड्राइवर है और उनकी माता का बीमारी के चलते देहांत हो गया। उसे अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए लैपटॉप और पैसो की जरूरत थी। जो अब पूरी हो गई है ।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!