जिला सिरमौर में आठवीं कक्षा की छात्रा की फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर अश्लील तस्वीरें पोस्ट करने का मामला प्रकाश में आया है। पच्छाद विकास खंड के तहत आने वाले बडू साहिब अकाल एकेडमी के आईबी स्कूल के एक अध्यापक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी आठवीं कक्षा में पढऩे वाली बेटी की किसी ने फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाई है। उस पर कई अश्लील तस्वीरें पोस्ट की जा रही है। साथ ही गंदे गंदे शब्द भी लिखे जा रहे है।
अध्यापक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि यह फेसबुक का फर्जी अकाउंट 2 साल पहले बनाया गया है। जिस के संदर्भ में सारी जानकारी पुलिस थाना को दे दी गई है। अध्यापक ने बताया कि फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर उसकी बेटी को
बदनाम करने के लिए अश्लील फोटो डाली जा रही हैं। अध्यापक ने पुलिस थाना राजगढ़ को लिखें ईमेल शिकायत के माध्यम से अपनी शिकायत सौंपी थी। जिसके बाद राजगढ़ पुलिस थाना ने पुलिस थाना पच्छाद का मामले होने के कारण इस केस को पच्छाद पुलिस को भेज दिया। पुलिस थाना पच्छाद ने अध्यापक कि शिकायत पर आईटी एक्ट में मामला दर्ज कर अगामी छानबीन शुरु कर दी है। एसएचओ पच्छाद बीरू अहमद ने मामले की पुष्टि की है।