पच्छाद निर्वाचन क्षेत्र की ग्राम पंचायत भाणत के फागू में 11 पंचायतों के लिए आयोजित पांचवे जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विधानसभा अध्यक्ष डाॅ0 राजीव बिंदल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनमंच में प्राप्त शिकायतों को निपटारा 15 दिन में समाधान करना सुुनिश्चित करे ताकि संबधित व्यक्ति की शिकायत का समाधान समयबद्ध सुनिशित हो सके । उन्होने जानकारी दी कि जनमंच मे आॅन लाईन और मौके पर कुल 112 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से 63 शिकायतो में से 20 का निपटारा मौके पर किया गया जबकि जनमंच मे प्राप्त 49 मांगों को प्रदेश सरकार के लिए भेज दिया जाएगा ।
विधानसभा अध्यक्ष ने कोटला बांगी के सुभाष चंद की शिकायत पर लोक निमार्ण विभाग को निर्देश किए कि कोटला बांगी के वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के भवन का निमार्ण कार्य गत तीन वर्षो से लंबित रखने वाले ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट किया जाए और इस स्कूल भवन के निर्माण का कार्य के लिए पुनः प्रक्रिया आरंभ की जाए। उन्होने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा इस स्कूल के भवन निर्माण करने के लिए 68 लाख की राशि जारी की गई है और यह खेद का विषय है कि ठेकेदार व विभाग की लापरवाही से स्कूल भवन नहीं बन पाया ।
डाॅ0 बिंदल ने हाब्बन क्षेत्र के लोगों की शिकायत पर एसडीएम राजगढ़ को निर्देश दिए कि वह संबधित अधिकारियों की टीम के साथ मौके पर जाकर हाब्बन स्कूल भवन को असुरक्षित घोषित करने के लिए एक सप्ताह में कार्यवाही की जाए । उन्होने हाब्बन स्कूल को असुरिक्षत घोषित करने में दो वर्षो से की गई लापरवाही बारे जांच करने के निर्देश दिए गए । उन्होने कहा कि इस स्कूल के निर्माण करने के लिए एक करोड़ 41 लाख की राशि स्वीकृत की गई है जिसकी 30 लाख की प्रथम किश्त लोक निर्माण विभाग को जारी कर दी गई है ।
उन्होने बताया कि धमून-हाब्बन सड़क को पक्का करने के लिए 4.40 करोड़ की डीपीआर तैयार करके नाबार्ड को स्वीकृति हेतू भेज दी गई है और धनराशि स्वीकृत करके निर्माण कार्य आरंभ कर दिया जाएगा । इसके अतिरिक्त शलेच कैंची-हाब्बन-राजगढ़ सड़क को पक्का करने के लिए 18 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है उन्होने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि इस सड़क के सुधार व पक्का करने में गुणवता का विशेष ध्यान रखा जाए।
उन्होने कहा कि जनमंच कार्यक्रम प्रदेश सरकार का फलैगशिप कार्यक्रम है जिसके माध्यम से सरकार व जनता के मध्य सीधा संवाद सुनिशित होता है और लोगों की समस्याओ व शिकायतो का समाधान समयबद्ध सुनिश्चित होता है । उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह जन समस्याओं को गंभीरता से लें और जो समस्याऐं उनके स्तर पर हल हो सकती है उसका निपटारा अविलंब किया जाए ।
विधानसभा अध्यक्ष ने इस मौके पर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के तहत सात बेटियों के अभिभावकों को बधाई पत्र के अतिरिक्त एक -एक पौधा उपहार के रूप में प्रदान किया गया ।
इसके अतिरिक्त बेटी है अनमोल कार्यक्रम के तहत दस कन्याओं को दस-दस हजार की राशि बैंक एफडी के रूप में प्रदान की गई । इसके अतिरिक्त डाॅ0 बिंदल द्वारा मुख्यमंत्री गृहिणी योजना के तहत 11 पंचायतों की तीन सौ निर्घन महिलाओं को निःशुल्क रसोई गैस चूल्हे वितरित किए गए ।
इससे पहले सांसद लोकसभा सरेश कश्यप ने अपने संबोधन में कहा कि पच्छाद निर्वाचन क्षेत्र में वर्तमान सरकार के कार्यकाल में करोड़ों की अनेक विकास परियोजनाऐं स्वीकृत करके उन पर कार्य आरंभ कर दिए गए है जोकि निकट भविष्य मे पच्छाद क्षेत्र के लोगों के लिए मील का पत्थर साबित होगी । इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री द्वारा पच्छाद निर्वाचन क्षेत्र के लिए अनेक नए कार्यालय भी स्वीकृत किए गए है जिससे इस निर्वाचन क्षेत्र मे विकास को और गति मिलेगी तथा लोगों को घरद्वार पर बेहतर सुशासन उपलब्ध होगा ।
पूर्व अध्यक्ष हिप्र राज्य सहकारी बैंक चंद्रमोहन ठाकुर ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हंुए कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में पच्छाद निर्वाचन क्षेत्र में विकास की नई इबारत लिखी जा रही है जिसका सीधा लाभ आम जनता को मिल रहा है ।इस मौके पर उपायुक्त सिरमौर डाॅ0 आरके परूथी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र ठाकुर, अधीक्षण अभियंता आईपीएच जोगिन्द्र चैहान, एसडीएम राजगढ़ नरेश वर्मा, भाजपा मण्डलाध्यक्ष प्रताप ठाकुर सहित जिला व उप मण्डल स्तर के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे ।
इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष डाॅ0 बिंदल, सांसद सुरेश कश्यप सहित अन्य अधिकारियों द्वारा फागू स्कूल के परिसर में विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपित किए गए ।