महिला की Fake ID बनाकर किए गंदे कमेंट…पति काे भी नहीं बख्शा, एक्स सर्विसमैन के खिलाफ केस दर्ज

Khabron wala 

ऊना के पुलिस थाना सदर के तहत एक महिला को सोशल मीडिया पर परेशान करने और उसका पीछा करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक एक्स सर्विसमैन के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। एसपी अमित यादव ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पीड़ित महिला ने अपनी शिकायत में एक्स सर्विसमैन संदीप कुमार निवासी भदसाली जोकि वर्तमान में महाराष्ट्र के नागपुर में सेवाएं दे रहा है, पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

महिला का कहना है कि आरोपी ने उसकी एक फेक सोशल मीडिया आईडी बनाई है। इस आईडी के जरिए वह गंदे कमेंट करता है और उन्हें सार्वजनिक रूप से अपलोड कर देता है। इसके अलावा, आरोपी महिला के पति की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर डालता है और उन पर अभद्र बातें लिखता है। आरोपी की इन हरकतों के कारण महिला का पति भारी मानसिक तनाव और परेशानी से गुजर रहा है।

शिकायत में महिला ने बताया कि आरोपी के खिलाफ यह पहली शिकायत नहीं है, बल्कि इससे पहले भी वह उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवा चुकी है। महिला का आरोप है कि जब भी आरोपी छुट्टी पर घर आता है तो वह अपने निजी वाहन से घर के आसपास उसका पीछा करता है। इतना ही नहीं, वह पीड़िता के परिवार के सदस्यों को देखकर गाली-गलाैच करता है और वहां से भाग जाता है। पीड़िता ने आशंका जताई है कि आरोपी उसे और उसके परिवार को कभी भी बड़ा नुक्सान पहुंचा सकता है।

एसपी अमित यादव ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी संदीप कुमार के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और आरोपों के आधार पर आगामी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!