लोगो का सोना लेकर फरार हुए ज्वैलर को सिरमौर पुलिस ने बिहार से किया गिरफ्तार

( जसवीर सिंह हंस ) संगड़ाह से लोगों के लाखों के गहने लेकर चंपत बिहार के रहने वाले ज्वैलर राजेश शाह को सिरमौर पुलिस ने बिहार से  धर गिरफ्तार किया है  | ए एस आई कामेश चंद व कांस्टेबल शाहिद व कांस्टेबल मोहमद तोशिफ की टीम ने कड़ी मेहनत  के बाद आरोपी को गुप्त सुचना के आधार पर धर दबोचा |  आज आरोपी को नाहन कोर्ट में पेश किया जायेगा |

You may also likePosts

जनवरी 2017 में आरोपी राजेश शाह अपना सामान लेकर फरार हो गया था  बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों को चूना लगाने के अलावा आरोपी ने स्टेट बैंक ऑफ पटियाला की शाखा को भी चूना लगाया है, क्योंकि इस बैंक से आरोपी ने लगभग दो लाख रुपए का ऋण लिया हुआ था। संगड़ाह से लोगों के लाखों के गहने लेकर चंपत बिहार के रहने वाले ज्वैलर राजेश शाह के बैंकों में तीन खातों को पुलिस ने सील कर दिया था

राजेश शाह के खिलाफ आशा कुमारी पत्नी सतीश कुमार निवासी संगड़ाह के ब्यान पर थाना संगड़ाह मे निम्न धारा 406, 420 IPC के तहत दर्ज हुआ था  जिसके अनुसार राजेश शाह पुत्र चलाई शाह गाँव धमकेर जिला मोतीहारी थाना पताई, बिहार हाल दुकानदार सुनार साई शिरडी ज्वेललर्स संगड़ाह शिकायतकर्ता से 5 तोला सोना व अन्य लोगों से भी लगभग 12 तोला सोना जिन्होने उसके पास मुरम्मत के लिए दिया था लेकर कहीं फरार हो गया था  । बताया जा रहा है कि राजेश शाह कई और लोगो को भी चुना लगाकर फरार हुआ है | मामले कि पुष्टि सिरमौर के पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा ने की है उन्होंने  कहा कि अपराधियों को  पकड़ने की मुहीम चलती रहेगी |

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!