पाँवटा साहिब: सोनू रिक्शा कांड व कुकर्म का मुख्य आरोपी “ परमिंदर सिंह ढिल्लों “ फर्जी वेबसाइट बना पत्रकारिता को कर रहा बदनाम

( जसवीर सिंह  हंस ) सोनू रिक्शा कांड का मुख्य आरोपी परमिंदर सिंह ढिल्लों फर्जी वेबसाइट बनाकर शहर के अन्य पत्रकारो को बदनाम करने में जुटा हुआ है गौरतलब है कि पंजाब से पाँवटा साहिब में आकर बसे  परमिंदर सिंह जो कि शहर में गुंडे के तौर पर बदनाम है तथा सोनू रिक्शा चालक के साथ व एक अन्य पत्रकार के साथ अपहरण मारपीट को कुकर्म का मुख्य आरोपी है

यही नहीं इस गुंडे ने सरेआम तलवारे लहरा के एक पत्रकार के घर जाकर हमला भी किया था व इन्ही मामलो में  कई दिनों तक जेल की हवा खाने के बाद अब यह अपराध शातिर अपराधी शहर में सोनू रिक्शा चालक का साथ देने वाले लोगों को बदनाम करने तथा उनके खिलाफ झूठी शिकायते  करने में जुटा हुआ है यह अपराधिक षड्यंत्र रचकर  केस खत्म करवाने के दबाव बनाने में लगा हुआ है

You may also likePosts

वहीं पुलिस भी इस दो नंबरी पत्रकार को सहयोग करने में जुटी हुई है शहर के कुछ पुलिस अधिकारी पुलिस कार्रवाई की गुप्त बातें भी इस शातिर अपराधी को बताने में लग जाते हैं आदर्श कारागार नाहन में रहकर आने के बाद लोगों ने उम्मीद लगाई थी के शातिर अपराधी सुधर जाएगा परंतु वह अपनी ओछी हरकतों पर उतर आया है

गत दिनों खबरों वाला पर 53 किलो भुक्की के मामले में एक वीडियो वायरल मामले में खबर प्रकाशित की गई थी जिसको लेकर हिमाचल अप न्यूज़ नामक वेबसाइट जोकि परमिंदर सिंह ढिल्लों चला रहा है तथा उसकी खबरें शेयर कर रहा है फर्जी तरीके से खबर प्रकाशित कर खबरों वाला के संपादक जसवीर सिंह हंस को बदनाम करने की कोशिश की गई गौरतलब है कि परमिंदर सिंह ढिल्लों ने मनोज मदान उर्फ़  मोजी  सिकंदर के साथ मिलकर झूठी शिकायतें देकर यह सारी साजिश रची है मनोज मदान लगातार सच्ची खबरें प्रकाशित होने से बौखला हुआ है तथा जेल जाने के डर से परविंदर सारे ग्रुप के साथ मिलकर साजिश में शामिल हो गया है  |

वही खबरों वाला शहर के तथा हिमाचल के लोगों से निवेदन करता है कि “ परमिंदर सिंह ढिल्लों “ जैसे फर्जी पत्रकारों से सावधान रहें जोकि कुछ क्लास  पढ़कर अन्य पढ़े-लिखे पत्रकारों को बदनाम करने में जुटे हैं ऐसे लोगों को पत्रकारिता की एबीसीडी भी नहीं मालूम तथा ना जाने किस आधार पर यह अपने आप को पत्रकार बता रहे हैं वहीं प्रशासन से भी इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की गुजारिश की जाती है

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!