(जसवीर सिंह हंस ) पांवटा साहिब की विख्यात कंपनी नैज़ मेड़ सांइस फार्मा ने दीपावली के मौके पर रामपुर घाट स्थित प्राइमरी स्कूल के 520 बच्चों को स्कूल सामग्री वितरित की इस दौरान मौके पर औद्योगिक इकाई के चेयरमैन लखविंदर सिंह मौजूद रहे ।
इस वर्ष भी नैज़ मेड़ सांइस फार्मा ने कुजा म मतरालियों में 10 बच्चों को सम्मानित किया और 520 बच्चों को गर्म स्वेटर, बैग, जूते, जुराबे, बिस्किट, चॉकलेट, ड्राई फ्रूट्स व दिवाली के फुल जेडीए तोहफे में फुलझड़ियें दी । इस मौके पर मुख्य अतिथि एलआर वर्मा एसडीएम उपस्थित रहे उन्होंने कहा बच्चे देश का भविष्य होते हैं अगर आज हम इन बच्चों का भविष्य सुधारते हैं तो कल इस यही इस देश को ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।
आद्योगिक इकाई के चेयरमैन लखविंदर सिंह से पंचायत प्रधान व स्कूल प्रशासन की ओर से आग्रह किया गया कि वह पंचायत के इस प्राइमरी पाठशाला को गोद ले ले जिसे चेयरमैन लखविंदर सिंह ने सहर्ष ही स्वीकार कर लिया इस बारे में औद्योगिक इकाई के चेयरमैन लखविंदर सिंह ने कहा कि स्कूल की सभी जरूरतों को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा बच्चों की पढ़ाई व अन्य सुविधाओं के लिए भी कंपनी प्रयासरत रहेगी।
इस मौके पर निदेशक मनमीत सिंह मल्होत्रा, पावटा पंचायत प्रधान शिक्षा देवी, कंपनी के मानव संसाधन विकास के सदस्य चतर सिंह चौहान, प्रदीप नेगी , चंद्र सिंह, राजकीय उच्च मुख्य विद्यालय के अध्यापक अरुण कुमार व स्कूल के अन्य अध्यापक गण कार्यक्रम में सम्मिलित रहे।