सिरमौर में फसलों का बीमा योजना की अंतिम तिथि 31 जुलाई

You may also likePosts

जिला सिरमौर में फसलों का बीमा करवाने के लिए दो फसल बीमा योजनाऐं चलाई जा रही है, जिसके अतंर्गत  प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना जिला सिरमौर में खरीफ मौसम, 2018 में मक्की व धान की फसल का चयन किया गया है। इन फसलों का बीमा करवानें की अंतिम  तिथि 31 जुलाई, 2018 निर्धारित की गई है।
         यह जानकारी आज कृषि, उप-निदेशक, नाहन डॉ0 जगदीश चंद रनौत ने देते हुए बताया कि  मक्की तथा धान की फसलों के लिए कुल बीमित राशी 30 हजार रूपये प्रति हेक्टयर निर्धारित की गई है तथा मक्की के लिए बीमित राशि का 1.52 प्रतिशत प्रीमियम तथा धान के लिए बीमित राशि का  का 1.39 प्रतिशत प्रीमियम देना होगा।  उन्होंने बताया कि  किसानों को मक्की का 456 रूपए प्रति हेक्टेयर व 36 रूपए प्रीमियम प्रति बीघा राशि बैंक मंे देनी होगी जबकि धान की फसल के लिए 417 रूपए प्रति हेक्टेयर तथा 33 रूपए प्रति बीघा प्रीमियम के रूप मंे देना होगा।
    उन्हांेने बताया कि किसान मौसम आधारित फसल बीमा योजना के तहत टमाटर की फसल का बीमा भी 31 जुलाई, 2018 तक करवा सकते है। उन्होंने बताया कि टमाटर की फसल के लिए कुल बीमित राशि एक लाख रूपये प्रति हेक्टयर  तथा प्रीमियम दर 5 प्रतिशत निर्धारित की गई है तथा इसके लिए किसान को प्रति बीघा 400 रूपये प्रीमियम राशि बैंक मंे जमा करवानी पड़ेगी।
       उन्हांेने बताया कि गैर ऋणी किसान अपनी फसल का बीमा पहचान पत्र (आधार कार्ड) व अपनी भूमि रिकॉर्ड के आधार पर अपने निकटतम बैंक में करवा सकते है। उन्होेंने बताया यह भी बताया कि बोई गई फसल के क्षेत्रफल के आधार पर उसकी फसल का प्रीमियम तय होगा तथा किसान को अपनी भूमि मंें मक्की, धान की फसल लगाने बारे वचन पत्र संबंधित बैंक को देना होगा। उन्होंने बताया कि इस कृषि बीमा योजना में कम वर्षा, सुखा, बाढ, सैलाब, भूमि घिसाव, ओला वृष्टि और फसल कटाई के उपरान्त दो सप्ताह तक होने वाले नुक्सान तथा स्थानीयकृत आपदाओ को कवर किया है।
    उन्होंने जिला के सभी किसानों से आग्रह किया है कि वह मक्की व धान की फसल का बीमा करवाऐं ताकि फसल के उपरोक्त कारणों से नुकसान होने पर बीमा कम्पनियों से से मुआवजा मिल सके। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री बीमा योजना के लिए एग्रीकल्चर इन्शुरन्स कम्पनी से दुरभाष नम्बर 9418957900 तथा मौसम आधारित फसल बीमा योजना के लिए एसबीआई जरनल इन्शुरन्स कम्पनी से दुरभोष नम्बर 8627812956 पर भी सम्पर्क कर सकते है। उन्हांेने बताया कि  अगर किसानों को बीमा करवाने के लिए बैंकों में कोई समस्या आ  रही है जो वह लीड बैंक (यूको बैंक) के दूरभाष नम्बर 01702222301 पर संपर्क कर सकते है तथा किसान अधिक जानकारी के लिए नजदीकी कृषि अधिकारी कार्यालय से भी संपर्क कर सकते है।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!