( धनेश गौतम ) देश के सबसे ऊंचे दिल्ली-लेह मार्ग पर 2000 से अधिक लोगों के फंसे होने की सूचना है। हालांकि सभी लोग,पर्यटक व ट्रैकर सुरक्षित बताए जा रहे हैं। भारी बारिश के बाद लाहुल-स्पीती में बर्फबारी भी हुई है जिस कारण कोकसर से लेकर दारचा व कोकसर से लेकर काजा के बीच में लोग रास्ता बंद होने के कारण फंस गए हैं। स्थिति सामान्य है और लोगों ने गांव व होटलों में शरण ले रखी है। लाहुल के जिला मुख्यालय केलांग में ट्राइबल फेयर का आयोजन हुआ जिसको देखने गए लोग व कलाकार भी वहीं फंस गए हैं।
बताया जा रहा है कि पहले भारी बारिश के कारण लाहुल स्पीती की नदी-नाले उफान पर आए और मनाली-लेह मार्ग बंद हो गया जिस कारण इस मार्ग पर लोग फंस गए। इसके बाद वोह लोग भी फंसे जो ट्राइबल फेयर के आयोजन को गए थे। वहीं लेह से आ रहे पर्यटक व माल वाहन भी रास्ते में ही फंसे हैं। वहीं काजा मार्ग पर भी ट्रेकिंग पर गए लोग व अन्य पर्यटक व आम लोग रास्ते में ही फंसे पड़े हैं। वहीं शनिवार रात को घाटी में बर्फबारी भी हुई है जिस कारण लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। मनाली से कोकसर तक सड़क मार्ग जगह-जगह अबरुद्ध हो गया है जिस कारण मौसम खुलने तक इन लोगों की बापसी संभव नहीं है। उधर जिला प्रशासन की ओर से बताया गया है कि सड़क मार्ग अबरुद्ध होने से जो लोग यहां फंसे हैं वे सभी सुरक्षित हैं।