Khabron wala
मेरे पापा मर गए…घर के बाहर बेटी की चीखुपुकार आसपास खड़े लोगों का कलेजा चीर रही है. दो तीन लोग बेटी को संभाल रहे हैं. लेकिन पूरे परिवार को खोने का दर्द उसकी चीख पुकार में सुनाई दे रहा है. आंखों के सामने माता पिता और भाई की मौत का सदम बेटी की बदार्श्त से बाहर और फिर वो बेहोश हो जाती है. उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है. बेटी के ताऊ का भी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
जानकारी के अनुसार, मंडी के जेल रोड में मंगलवार सुबह फ्लेश फ्लड की वजह से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. मृतकों में बलबीर सिंह पुत्र कृष्ण सिंह, उनका भतीजा अमनप्रीत सिंह उर्फ सनी पुत्र दर्शन सिंह और भाभी सपना पत्नी दर्शन सिंह के रूप में हुई है. वहीं, बड़े भाई दर्शन सिंह घायल है और उपचार के लिए मंडी के क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बलवीर ऑटो चलाते थे और इसी से अपने परिवार का गुजारा करते थे. घटना के दौरान उनकी बेटी रस्सी लाने गए थे.
गौरतलब है कि रोजी रोटी को बचाते हुए ही तीनों की मौत हो गई. घायल दर्शन सिंह ने बताया ने बताया कि पानी का बहाव इतना तेज था कि वह मुझे बहाकर ले गया और वह शटर के अंदर मिट्टी में दब गए थे. इस दौरान उन्होंने हाथों से खोदना शुरू किया और फिर जाकर जान बची.
पैलेस कॉलोनी के पार्षद हरदीप सिंह ने बताया कि सुबह चार बजे के करीब फ्लेश फ्लड आया था. इस दौरान बलबीर सिंह घर के बाहर खड़े ऑटो को बचाने के लिए परिवार सहित आए. बेटी को रस्सी लाने के लिए भेजा ताकि वह रस्सी से ऑटो को बांध सकें. इस दौरान बलबीर, एक महिला और उसका बेटा फ्लैश फ्लड की चपेट में आ गए. भाई फ्लड के चलते शटर के अंदर फंस गया, जिसे लोगों ने निकाला. वहीं तीनों की लाशें मिल गई हैं.