युवती के पिता ने मीडिया के सामने किया बड़ा खुलासा, कहा-विधायक के लाेगाें ने किडनैप कर बयान बदलने को किया मजबूर

Khabron wala 

हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले के चुराह विधानसभा क्षेत्र में विधायक पर लगे आरोपों का मामला एक बार फिर गरमा गया है। एक साल पहले विधायक पर अश्लील चैट के आरोप लगाने वाली युवती के पिता ताज मोहम्मद ने एक पत्रकार वार्ता में बड़े खुलासे किए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि तीसा कोर्ट में सही बयान दर्ज करवाने के बाद उन्हें और उनकी बेटी को विधायक के लोगों द्वारा अपहरण कर शिमला ले जाया गया, जहां उन्हें डरा-धमकाकर बयान बदलने पर मजबूर किया गया।

पिता ने बयां की पूरी कहानी

पत्रकार वार्ता में ताज मोहम्मद ने बताया कि उनकी बेटी ने तीसा कोर्ट में विधायक के खिलाफ सही बयान दिया था। लेकिन इसके तुरंत बाद, कुछ लोग उन्हें जबरन किडनैप करके शिमला ले गए। उन्होंने कहा कि वहां हमें विधायक के लोगों ने बहुत डराया और धमकाया। इसी दबाव के चलते मेरी बेटी को चम्बा कोर्ट में अपना बयान बदलना पड़ा।” उन्होंने यह भी बताया कि 2024 से पहले विधायक के लोग उनकी बेटी का फोन छीन ले गए थे, जिसके बाद उसने नया फोन लिया। पिता का आरोप है कि विधायक उस नए फोन पर भी गंदी-गंदी बातें करता था। ताज मोहम्मद ने मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाते हुए पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।

क्या था मामला

गौरतलब है कि लगभग एक साल पहले युवती ने चुराह के विधायक पर अश्लील चैट और संदेश भेजने के गंभीर आरोप लगाए थे।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!