फूड इंस्पेक्टर राजेंद्र द्वारा पांवटा साहिब बाजार का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान दुकानों, ढाबों तथा व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में प्रतिबंधित पोलिथीन और घरेलू सिलेंडर का व्यवसायिक रूप में प्रयोग के संबंध में जांच की गई। राजेंद्र सिंह ने बताया कि निरीक्षण के दौरान लगभग 20 व्यवसायिक संस्थानों का निरीक्षण किया गया।
गया। प्रतिबंधित पोलिथीन का इस्तेमाल करने वाले दुकानदारों के खिलाफ मौके पर 8800 रुपए जुर्माना किया गया। इसके अतिरिक्त सभी दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि वह किसी भी प्रकार का प्रतिबंधित पोलिथीन का प्रयोग न करें तथा सभी खाद्य पदार्थों की रेट लिस्ट प्रदर्शित करना सुनिश्चित करें। दुकानदारों से अपील की गई है कि वह अपनी दुकानों में रेट लिस्ट लगाएं। साथ हो पोलिथीन का उपयोग न करें। इसके साथ उन्होंने दुकानदारों से कहा कि घरेलू सिलेंडर का प्रयोग व्यवसायिक रूप में न करें अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की
जिसमें दो फल और सब्जी के विक्रेता से रेट लिस्ट प्रदर्शित न करने पर लगभग एक क्विंटल सब्जी तथा चार दुकानों से प्रतिबंधित पोलिथीन जब्त किया जाएगी।