Khabron wala
घुमारवीं नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर-5 बजोहा में एक प्रवासी किराएदार के कमरे में अचानक आग लगने से कमरे का सामान जलकर राख हो गया। यह आग प्रवासी दिहाड़ी-मजदूरी करने वाली विधवा गीता देवी के कमरे में लगी। वह हर रोज की तरह दिहाड़ी लगाने गई हुई थी। इस दौरान पड़ोसी ने कमरे से धुआं निकलता हुआ देखा। इसकी जानकारी उसने प्रवासी महिला को दी।
आस-पड़ोस के लोगों ने आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया लेकिन तब तक कमरे में रखी लगभग 8 हजार रुपए की नकदी, कपड़े और अन्य घरेलू सामान राख हो गया। इसमें 50,000 रुपए का नुक्सान आंका गया है। आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन आशंका है कि आग बिजली के शॉट सर्किट से लगी होगी।
गीता देवी ने बताया कि वह लगभग पिछले 10 सालों से यहां किराए के कमरे में रह रही थी। उन्होंने स्थानीय प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग की है। वहीं क्षेत्र के कानूनगो व पटवारी ने मौके का मुआइना किया व नुक्सान की रिपोर्ट प्रशासन को भेज दी है।









