अग्निकांड में जलकर राख हुईं 8 दुकानें, दुकानदारों का काफी नुक्सान

Khabron wala 

नूरपुर क्षेत्र के प्रसिद्ध नागनी माता मंदिर के साथ लगती लगभग 8 दुकानें बीती रात भीषण अग्निकांड में जलकर राख हो गईं। इस आगजनी में प्रभावित दुकानदारों को लाखों रुपए के नुक्सान की आशंका जताई जा रही है। इस घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया। भीषण आग की लपटों पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया गया, लेकिन तब तक दुकानों में पड़ा सारा सामान राख के ढेर में तबदील हो चुका था। इस अग्निकांड को लेकर स्थानीय पीड़ित दुकानदार राकेश ने बताया कि रविवार लगभग रात 12 बजे उन्हें पता लगा कि उनकी दुकानों में आग लग गई है तुरंत घटना स्थल पर पहुंच कर पाया की दुकानों को आग की लपटों ने अपनी चपेट में ले लिया है। राकेश ने बताया कि 8 दुकानों को आग ने चपेट में ले लिया था जिसमें 3 दुकानें पक्की थीं जबकि अन्य कच्ची व तिरपाल नुमा थीं।

राकेश ने बताया कि उक्त दुकानें स्थानीय ट्रस्ट की हैं तथा दुकानदार इन दुकानों का किराया देते हैं। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाने का काम शुरू किया गया तथा पुलिस को सूचित किया। इस आग को हमने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर काफी देर बाद काबू कर लिया। उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले भी इस तरह की घटना घट चुकी है और तब भी दुकानदारों का काफी नुक्सान हुआ था।

शरारती तत्वों की करतूत!

इस घटना के पीछे शरारती तत्वों का हाथ होने की आशंका जताई है। वहीं पंचायत के पूर्व प्रधान प्रीतम ने बताया कि उक्त घटना रात 10 बजे के बाद की है, ऐसा अंदेशा लगाया जा रहा है कि शरारती तत्वों ने जानबूझ कर इस घटना को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि रात के समय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी। उसके बाद सुबह पुलिस के साथ फोरैंसिक टीम भी पहुंची थी। प्रभावित दुकानदारों ने सरकार व प्रशासन से इस मामले की गंभीरता से जांच करने की मांग की है।

एसडीएम अरुण शर्मा का कहना है कि घटना की सूचना मिलते ही फील्ड स्टाफ को घटनास्थल पर भेज दिया गया था और राहत मैन्युअल के तहत प्रभावित दुकानदारों को उचित सहायता प्रदान की जाएगी। अग्निकांड की घटना में किसी शरारती तत्वों की भूमिका होने की आशंका जताई जा रही है तो पुलिस को इस मामले की गहनता से जांच करने के निर्देश दिए गए हैं।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!