मकान में लगी भीषण आग, 2 लाख नकद और गहने जलकर हुए राख

Khabron wala 

देवभूमि हिमाचल के मंडी जिला अंतर्गत औट उपमंडल के भमसोई गांव में बीते दिनों एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। यहां एक 29 वर्षीय युवक की लाखों की संपत्ति पलक झपकते ही धधकती लपटों की भेंट चढ़ गई।

शॉर्ट सर्किट बना काल, धुआँ उठते ही मचा हड़कंप

बताया जा रहा है कि बर्जू राम के बेटे भोले राम का पैतृक आवासीय मकान, जो कि लकड़ी और टिन की छत से निर्मित था, अचानक आग की चपेट में आ गया। स्थानीय लोगों, जिनमें गुड्डू राम और राजेश कुमार शामिल थे, ने जैसे ही घर से धुएँ का गुबार उठते देखा, तुरंत आग बुझाने की कोशिशें शुरू कर दीं।

चूंकि घर की बनावट पूरी तरह से लकड़ी की थी, आग ने विकराल रूप धारण करने में देर नहीं लगाई। ग्रामीणों के अथक प्रयास के बावजूद, देखते ही देखते पूरा ढाँचा जलकर मलबे में तब्दील हो गया।

दो लाख नकद और आभूषण हुए राख

पीड़ित भोले राम पर इस हादसे का गहरा असर पड़ा है। उन्होंने बताया कि आगजनी में उनका दो लाख रुपये का नकद रुपया, बहुमूल्य सोने-चांदी के आभूषण और दैनिक उपयोग का सारा घरेलू सामान जलकर खाक हो गया। उनके अनुमान के अनुसार, इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में उन्हें करीब पाँच लाख रुपए का भारी वित्तीय नुकसान उठाना पड़ा है।

प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि आग लगने का मुख्य कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट था। भोले राम ने इस बात पर जोर दिया है कि उन्हें इस हादसे के पीछे किसी की दुर्भावना का कोई संदेह नहीं है। स्थानीय पुलिस अब इस पूरी घटना की कानूनी और औपचारिक कार्रवाई को अंतिम रूप दे रही है।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!