पहले जाम छलकाया…फिर चिट्टे का इंजैक्शन लगाया, नशे की ओवरडोज से युवक की मौत!

Khabron wala 

सुंदरनगर थाना क्षेत्र में नशे का खौफ एक बार फिर सामने आया है। यहां के गांव डोडल डाकघर मैरामसीत के संजय कुमार (34) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक के परिजनों और पंचायत प्रतिनिधियों के बयान के बाद घटना में लापरवाही और नशे के सेवन की पुष्टि के संकेत मिले हैं।

You may also likePosts

पुलिस के अनुसार संजय कुमार वीरवार 27 नवम्बर को अपने दोस्त शशिकांत निवासी गांव रडा डाकघर मैरामसीत के घर गया हुआ था। अगले दिन दोपहर तक संजय के न उठने पर शंका हुई। जानकारी मिलने पर ग्राम पंचायत प्रधान शेर सिंह और वार्ड सदस्य प्रेम सिंह भी मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पूछताछ में शशिकांत ने पुलिस को बताया कि 27 नवम्बर को दोनों ने पहले शराब पी और फिर चिट्टे (हैरोइन) का घोल बनाकर इंजैक्शन लगाया। शशिकांत के अनुसार पहले संजय ने इंजैक्शन लगाया फिर उसने स्वयं भी इंजैक्शन लिया इसके कुछ देर बाद संजय बैड पर सो गया और दोबारा नहीं उठा।

इधर, मृतक के जीजा सुरेश कुमार ने पुलिस में दी शिकायत में आरोप लगाया कि शशिकांत ने संजय की हालत नाजुक होने के बावजूद न तो पड़ोसियों और न ही परिवार वालों को सूचना दी। उन्होंने कहा कि यदि समय पर सूचना दी जाती या इलाज करवाया जाता, तो संजय की जान बच सकती थी। वहीं पुलिस थाना सुंदरनगर की टीम ने शव को कब्जे में लेकर मेडिकल जांच के लिए भिजवा दिया।

प्रारंभिक जांच में मौत का कारण नशे की ओवरडोज बताया जा रहा है। डीएसपी भारत भूषण ने बताया पुलिस ने शशिकांत के खिलाफ लापरवाही एवं नशे से संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने क्षेत्र के युवाओं को नशे से दूर रहने और संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत सूचना देने की अपील की है

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!